जैकलीन फर्नांडिस
श्रीलंका से आई ब्यूटी क्वीन जैकलीन फर्नांडिस बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाने में कामयाब रही हैं. कड़ी मेहनत से जैकलीन हिंदी बोलना भी सीख गई हैं. हालांकि करियर के शुरुआती दौर में जैकलीन का हाथ भी हिंदी बोलने में टाइट था, जिसकी वजह से फिल्ममेकर्स को उनकी आवाज़ डबिंग आर्टिस्ट से डब करवानी पड़ती थी. जैकलीन की शुरुआती सभी फिल्मों में उनकी अपनी आवाज़ नहीं है.
कटरीना कैफ
बॉलीवुड की ‘बार्बी डॉल’ कटरीना कैफ आज भी लड़खड़ाती ज़ुबान में हिंदी बोलती हैं. कटरीना ने अपनी हिंदी में काफी सुधार किया है लेकिन फिर भी वो परफेक्शन से काफी दूर हैं. मैने प्यार क्यों किया, सरकार, हमको दीवाना कर गए जैसी फिल्मों में कटरीना की आवाज़ को डबिंग आर्टिस्ट से डब करवाया गया था.
