वैसे तो बॉलीवुड में कई अभिनेत्रियां हमेशा अपने फैशन, स्टाइल और लुक के लिए सवालों के घेरे में रहती हैं, मगर उम्र बीतने के साथ ही उनके चेहरे की रौनक फिकी पड़ने लगती है और पर्दे पर झुर्रियां, डार्क स्पॉट झलकने लगती हैं, मगर इंडस्ट्री में कुछ ऐसी भी एक्ट्रेस हैं, जिनकी खूबसूरती सदाबहार है. ये एक्ट्रेस ऐसी हैं, जिन्हें देखकर उनकी असली उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है. तो आइए आज हम आपको बॉलीवुड की ऐसी 5 एक्ट्रेस के बारे में बताते हैं..
सुष्मिता सेन
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन का है जो कि 45 साल की हैं. आपको बता दें कि, उन्होंने दो बेटियो को गोद लिया था और इन दिनों सुष्मिता खुद से 15 साल छोटे रोहमन शॉल के साथ अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं. वहीं, सुष्मिता की खूबसूरती आज भी वैसी ही है जैसी सालों पहले थी.