Posted inबॉलीवुड

आदित्य रॉय कपूर ने दो साल तक अनन्या पांडे को किया था टॉर्चर, एक्ट्रेस ने रो-रोकर बताई सच्चाई, बोलीं – सब उनके हिसाब से….

Aditya-Roy-Kapur-Tortured-Ananya-Panday-For-Two-Years

Ananya Panday: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती है। आदित्य राय कपूर संग उनका रिश्ता खूब चर्चा में रहा था। कहा जाता है दोनों ने करीब दो साल तक एक-दूसरे को डेट किया था। जिसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया। ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस अक्सर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर करती नजर आती है। हाल ही में अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने राज शमानी के पॉडकास्ट में अपने पुराने रिश्तों के बारे में खुलकर बात की और रोमांस के बारे में भी अपनी राय दी।

पार्टनर के हिसाब से बदल जाती हूं – Ananya Panday

पॉडकास्ट के दौरान अनन्या पांडे (Ananya Panday) से पूछा गया कि क्या वे कभी ऐसे रिश्ते में रही हैं, जहां उन्हें खुद को समझौता करना पड़ा हो? उन्होंने ने साफ किया कि अब वे किसी भी रिश्ते में समझौता नहीं करना चाहतीं। उनका मानना है कि रिश्ते में खुद को बदलकर किसी भी हालत में बुरा नहीं महसूस करना चाहिए। एक्ट्रेस ने बताया कि वे अपने पार्टनर की पसंद के हिसाब से खुद को बदल लिया करती थीं। वे अपनी पसंद-नापसंद को उनके हिसाब से बदल देती थीं, जैसे कि खाने-पीने या बाहर जाने की आदतें। लेकिन अब वे चाहती हैं कि उनका पार्टनर उन्हें ऐसे ही पसंद करें जैसी वो हैं। इसके साथ ही, वे भी अपने पार्टनर को उसी तौर से पसंद करेंगी जैसा वो होगा।

रोमांस को लेकर बोलीं Ananya Panday

अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने रिश्तों के साथ-साथ रोमांस को लेकर भी अपनी बात रखी। उनका कहना है कि रोमांस सिर्फ बड़े इशारों से नहीं होता, बल्कि छोटे-छोटे ध्यान देने वाली बातों से भी प्यार जताया जा सकता है। उन्हें ये पसंद आता है जब उनका पार्टनर उनकी बातें ध्यान से सुनता है और छोटी बातों को याद रखता है। उनके मुताबिक, रोमांस का मतलब सिर्फ सॉल्यूशन नहीं, बल्कि एक-दूसरे को समझना भी है। मेरे लिए आधे-अधूरे मन से काम नहीं चलता। यदि आप किसी रिश्ते में हैं, तो आपको वफादारी और सम्मान दिखाना होगा।

आदित्य राय कपूर संग रिश्ते में रही Ananya Panday

Ananya Panday-Aditya Roy Kapur

खबरों की मानें तो, अनन्या पांडे (Ananya Panday) और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) ने लगभग 2 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था।  दोनों को कई बार वेकेशन पर भी साथ देखा गया था। कृति सेनन की दिवाली पार्टी में और कई इवेंट्स में इनके रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा होने लगी थी। हालांकि इस साल की शुरुआत में दोनों का ब्रेकअप हो गया था। लेकिन दोनों ने कभी अपने रिश्ते को खुलकर स्वीकार नहीं किया। अब तक दोनों के बीच ब्रेकअप की वजह सामने नहीं आई है। अनन्या ने कई बार इनडायरेक्टली अपने रिश्ते को लेकर बात कर चुकी हैं।

ये भी पढ़ें: रक्षक ही बना भक्षक, शादीशुदा युवती से पहली नजर में हुआ थाना प्रभारी को प्यार, शिकायत के बाद किया गया सस्पेंड

रवि बोपारा में आई ट्रेविस हेड और सूर्या की आत्मा, करिश्माई बल्लेबाजी करते हुए ODI में ठोक डाला 201 रन का नाबाद दोहरा शतक

 

Exit mobile version