Posted inबॉलीवुड

‘आशिकी’ के 31 साल बाद गुमनाम हुए ये कलाकार, जो कभी थे सुपरस्टार

आशिकी

मुंबई: 90 के दशक की सुपरहिट फिल्म आशिकी के 31 साल पूरे हो चुके हैं. इस फिल्म का निर्देशन महेश भट्ट ने किया था. लोगों ने आशिकी फिल्म में एक्टर राहुल रॉय और अनु अग्रवाल की केमेस्ट्री को खूब पसंद किया था. फिल्म के रिलीज होने के बाद फिल्म 6 महीनों तक हाउसफुल थी. जिसके बाद दशकों को लगने लगा फिल्म इंडस्ट्री को राहुल रॉय और अनु अग्रवाल के रूप में एक सुपर हित जोड़ी मिल गई. दर्शको ने दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया था और इस फिल्म की रिकॉर्ड तोड़ सफलता का अंदाज भी इसी से लगाया गया था.

आशिकी रिलीज होने के 6 महीने तक था हाउसफुल 

बता दें बेस्ट म्यूजिक, बेस्ट लिरिसिस्ट, बेस्ट प्लेबैक सिंगर-मेल, बेस्ट प्लेबैक सिंगर-फीमेल यानी फिल्म संगीत से जुड़ी चारों कैटेगरी के पुरस्कार फिल्म “आशिकी” ने जीत लिए थे.यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी, जिसके बाद अभिनेता राहुल रॉय के पास 50 फिल्मों के ऑफर भी आए. हालांकि आशिकी के बाद उनकी साडी फ़िल्में फ्लाप रहीं.  ऐसे चलिए आज हम आपको बता दें आशिकी के सभी एक्टर अब कहा कैसी जिंदगी जी रहे हैं.

राहुल रॉय

एक्टर राहुल रॉय ने फिल्म “आशिकी” से अच्छी खासी सुर्खियां बटोरी थीं. इस फिल्म में दर्शकों ने उनके किरदार को बेहद पसंद किया. पहली फिल्म सुपरहिट साबित होने के बावजूद भी राहुल रॉय आज गुमनामी की जिन्दगी व्यतीत कर रहे हैं. जब राहुल रॉय की पहली फिल्म “आशिकी” हिट साबित हुई तो उसके बाद आने वाली उनकी 25 फ़िल्में पर्दे पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित रही थीं. कुछ महीने पहले ही राहुल रॉय कारगिल में अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. उस दौरान उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ जिसके चलते मुंबई के नानावती अस्पताल में लंबे समय तक वह एडमिट रहे. हालाँकि अब वह स्वस्थ हो चुके हैं.

ब्रेन स्ट्रोक की वजह से राहुल रॉय  का करियर हुआ ख़राब 

अनु अग्रवाल

आशिकी फिल्म में अपनी एक्टिंग के साथ खूबसूरती का जलवा बिखेरने वाली अनु अग्रवाल रातों-रात बॉलीवुड इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हो गई थीं. फिल्म “आशिकी” हिट होने के बाद उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया. लेकिन  अनु अग्रवाल इस सफलता का स्वाद लंबे समय तक नहीं ले पाईं. उन्होंने किंग अंकल और खलनायिका जैसी फिल्मों में काम किया परंतु यह दोनों फिल्में कुछ खास नहीं कमल कर पाईं.

 

फ़िल्में फ्लाप होने के बाद कोमा में चली गई थीं अनु अग्रवाल 

साल 1999 में अनु अग्रवाल के साथ एक भयानक हादसा हो गया था, जिसकी वजह से वह कोमा में चली गई थीं, जिसका असर उनके करियर पर भी पड़ा. करीब लेकिन अब अनु अग्रवाल एक योग टीचर हैं और लोगों को योग के बारे में बताती और सिखाती हैं. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं.

दीपक तिजोरी

फिल्म “आशिकी” में दीपक तिजोरी ने एक सकारात्मक भूमिका निभाई थी. 90 के दशक में दीपक तिजोरी ने कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया था. वैसे ज्यादातर फिल्मों में उन्होंने हीरो के दोस्त की भूमिका निभाई है. “आशिकी” फिल्म के अलावा दीपक तिजोरी “कभी हां कभी ना” और “जो जीता वही सिकंदर” सहित तमाम फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभा चुके हैं परंतु अब यह बड़े पर्दे से दूर गुमनाम जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं.

टॉम आल्टर

फिल्म “आशिकी” में टॉम आल्टर ने गर्ल्स हॉस्टल के मालिक का किरदार निभाया था. टॉम आल्टर अपने करियर में 300 से अधिक फिल्मों और टीवी धारावाहिकों में काम कर चुके हैं. उन्हें पद्मश्री अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है. आपको बता दें कि 29 सितंबर 2017 को टॉम आल्टर इस दुनिया को अलविदा कह कर चले गए थे.

पद्मश्री अवार्ड से भी सम्मानित टॉम आल्टर 2017 में दुनिया को कहा अलविदा 

रीमा लागू

फिल्म “आशिकी” में अभिनेत्री रीमा लागू ने राहुल की मां की भूमिका निभाई थी. रीमा लागू कई टीवी कार्यक्रमों के अलावा मराठी और हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुकी थीं. ज्यादातर वह फिल्मों में मां के किरदार में नजर आईं. साल 2017 में दिल का दौरा पड़ने की वजह से रीमा लागू इस दुनिया को अलविदा कह कर चली गईं.

Exit mobile version