Himesh Reshammiya सिनेमाघरों में देंगे दस्तक
हिमेश (Himesh Reshmia) अब द एक्सपोज फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनने जा रही है। वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बदमाश रविकुमार’ से वापसी कर रहे हैं। इस फिल्म का टीजर हाल ही में लॉन्च हुआ है। पिछले साल हिमेश रेशमिया स्टारर फिल्म ‘बैडऐस रवि कुमार’ का टीजर रिलीज किया गया था। हालांकि इस टीजर को फैन्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। अब ‘बैडऐस रवि कुमार’ की रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है। ‘बैडऐस रवि कुमार’ की रिलीज डेट की जानकारी शेयर हुई है।
20 दिसंबर को रिलीज होगी बैडऐस रवि कुमार
वहीं, हिमेश रेशमिया (Himesh Reshmia) की अपकमिंग फिल्म बैडऐस रवि कुमार 20 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसका निर्देशन कीथ गोम्स ने किया है और इसमें हिमेश रेशमिया मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 2014 की हिट ‘द एक्सपोज’ का सीक्वल है। जिसमें रविकुमार खतरनाक दुश्मनों का सामना करते हैं। इसके साथ ही ‘बैडऐस रवि कुमार’ का लेटेस्ट पोस्टर भी शेयर किया है। जिसमें हिमेश धमाकेदार एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं।
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब हिमेश (Himesh Reshmia) किसी फिल्म में बतौर एक्टर काम कर रहे हैं। इससे पहले वह ‘हैप्पी हार्डी एंड हीर’ में नजर आए थे। यह फिल्म साल 2020 में रिलीज हुई थी।
हिमेश रेशमिया ने इन फिल्मों में किया काम
हिमेश रेशमिया (Himesh Reshmia) सबसे पहले फिल्म ‘आपका सुरूर’ में नजर आएंगे। इस फिल्म के गाने तो लोगों को पसंद आए। लेकिन उनकी एक्टिंग लोगों पर जादू चलाने में नाकामयाब रही। अब देखना दिलचस्प होगा कि ‘बैडऐस रवि कुमार’ हिमेश की फ्लॉप फिल्मों का सिलसिला तोड़ पाएंगे या नहीं। फिलहाल हिमेश (Himesh Reshmia) सोनी टीवी पर टेलीकास्ट होने वाले सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 13 में जज के तौर पर नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें : गाबा टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में उठा-पटक, रोहित शर्मा करेंगे ओपनिंग, केएल राहुल के ऊपर लटकी तलवार