Posted inबॉलीवुड

अर्जुन कपूर के बाद इस क्रिकेटर को डेट कर रही हैं मलाइका अरोड़ा! IPL 2025 के बीच वायरल हुई दोनों की तस्वीरें

After Arjun Kapoor, Malaika Arora Is Dating This Cricketer! Photos Went Viral During Ipl 2025
After Arjun Kapoor, Malaika Arora is dating this cricketer! Photos went viral during IPL 2025

Malaika Arora : एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अर्जुन कपूर का ब्रेकअप हुए काफी समय हो गया है। दोनों सिंगल हैं लेकिन लोग एक्ट्रेस का नाम किसी ना किसी के साथ जुड़ता रहता है। अब उन्हें गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में देखा गया।

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) रविवार रात आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स को सपोर्ट करती नजर आईं। बॉलीवुड सेलेब्स का स्टेडियम पहुंचकर क्रिकेट का लुत्फ उठाना या किसी टीम को सपोर्ट करना नई बात नहीं है। लेकिन मलाइका अकेली नहीं थीं। उनके साथ एक क्रिकेटर भी मौजूद थे। जिसके सुर्खियाँ बटोर ली है।

संगकारा के साथ RR को सपोर्ट करने पहुंची Malaika Arora

हम जिसकी बात कर रहे हैं वह और कोई नहीं बल्कि राजस्थान रॉयल्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट और पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर कुमार संगकारा हैं। राजस्थान रॉयल्स की जर्सी में टीम के डगआउट में मलाइका (Malaika Arora)(Malaika Arora) को देखकर इंटरनेट पर हलचल मच गई है। सोशल मीडिया यूजर्स पूरे मामले को अपने-अपने तरीके से डिकोड कर रहे हैं।

गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में मौजूद मलाइका की तस्वीरें जब टीवी पर दिखाई गईं तो उनके और कुमार संगकारा के डेटिंग को लेकर बवाल मच गया। उन्होंने RR की जर्सी भी पहन रखी थी और IPL टीम के पूर्व हेड कोच और श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर कुमार संगकारा के साथ बैठी थीं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में दोनों RR डगआउट में साथ बैठे नजर आ रहे हैं। तस्वीर वायरल होने के बाद ‘छैया छैया गर्ल’ और श्रीलंका के क्रिकेटर कुमार संगकारा के डेटिंग के कयास लगने लगे हैं। इसके साथ ही यूजर्स के भी कमेंट सामने आ रहे हैं।

पूरा कमेंट बॉक्स उनकी डेटिंग को लेकर सवालों से भरा पड़ा है। मलाइका (Malaika Arora) और संगकारा की तस्वीर वायरल होने के बाद नेटिजंस ने भी कमेंट करना शुरू कर दिया है।

यूजर्स लगाने लगे कई तरीके के कयास

एक यूजर ने पूछा, “क्या वे डेट कर रहे हैं?” एक ने कहा, “शहर में एक और कपल।” एक ने कहा, “अरोड़ा (Malaika Arora) मैडम संगकारा के साथ यहां क्या कर रही हैं, क्या कुछ पक रहा है?” एक ने कहा, “क्या दोनों के बीच कुछ चल रहा है?” एक ने जोड़ी की तारीफ की।

एक ने तो यहां तक ​​कह दिया कि संगकारा जल्द ही उनसे शादी करने वाले हैं।  कई यूजर्स ने कमेंट किया है कि मलाइका अरोड़ा संगकारा को डेट कर रही हैं।

संगकारा है शादीशुदा तो मलाइका हैं सिंगल

आपको जानकारी के लिए बता दें कि अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का नाम अलग-अलग लोगों से जुड़ता रहता है। अब बारी पूर्व क्रिकेट स्टार की है। वैसे, श्रीलंका के दिग्गज विकेटकीपर और पूर्व कप्तान कुमार संगकारा शादीशुदा हैं। उनकी पत्नी का नाम येहाली है। दोनों की शादी 2003 में हुई थी, जिससे कपल के दो बच्चे भी हैं।

यह भी पढ़ें : रियान पराग को भारी पड़ी RR की कप्तानी, CSK के खिलाफ मिली जीत के बाद BCCI ने ठोका लाखों का जुर्माना

Exit mobile version