Posted inबॉलीवुड

बिपाशा के बाद मृणाल ठाकुर ने अनुष्का शर्मा पर कसा तंज, बोलीं – ‘अपनी पहचान खो चुकी हैं…’

After-Bipasha-Mrunal-Thakur-Took-A-Dig-At-Anushka-Sharma-Said-She-Has-Lost-Her-Identity
After Bipasha, Mrunal Thakur took a dig at Anushka Sharma

Mrunal thakur: मृणाल ठाकुर (Mrunal thakur) टीवी से फिल्मों में आईं. वह ‘सुपर 30’ और ‘हाय पापा’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से मशहूर हुईं. उन्हें आखिरी बार ‘सन ऑफ सरदार 2’ में देखा गया था. फिलहाल वह अपने एक पुराने बयान की वजह से विवादों में हैं.

उन्होंने बिपाशा बसु को मर्दानी कहकर चिढ़ाया था. अब उन्हें अपने एक वीडियो की वजह से लोगों की नफरत का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें लोग उनके एक बयान को अनुष्का शर्मा से जोड़ रहे हैं.

Mrunal thakur ने एक्ट्रेस को किया टारगेट!

मृणाल ठाकुर (Mrunal thakur) को कभी सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सुल्तान’ के लिए चुना गया था, लेकिन बाद में उनकी जगह अनुष्का शर्मा को ले लिया गया. अब वह अप्रत्यक्ष रूप से अनुष्का शर्मा पर निशाना साधती नजर आ रही हैं, जो इस समय काम नहीं कर रही हैं. वीडियो में मृणाल ने उन फिल्मों को ठुकराने के बारे में बात की जिनके लिए वह तैयार नहीं थीं.

उन्होंने कहा, “मैंने ईमानदारी से मना कर दिया क्योंकि मैं तैयार नहीं थी. विवाद तो होगा ही.” वह फिल्म सुपरहिट रही और उस अभिनेत्री को नई ऊँचाइयों तक पहुँचने में मदद मिली, लेकिन फिर मुझे एहसास हुआ कि अगर मैंने उस समय वह फिल्म की होती, तो मैं खुद को खो देती.

Also Read…चूहों ने काट डाले मासूम नवजातों के हाथ, नजारा देखकर हिल गया पूरा अस्पताल

अनुष्का शर्मा पर कसा तंज

Anushka Sharma

लोगों ने मृणाल (Mrunal thakur) के एक बयान पर आपत्ति जताई जिसमें उन्होंने कहा था, ‘वह अभी काम नहीं कर रही हैं लेकिन मैं काम कर रही हूं, यह अपने आप में एक जीत है क्योंकि मुझे तुरंत संतुष्टि, पहचान और लोकप्रियता नहीं चाहिए, क्योंकि जो भी तुरंत आता है, वह तुरंत चली जाती है.’ लोगों का मानना ​​है कि मृणाल, अनुष्का शर्मा पर तंज कस रही हैं.

एक यूजर ने वीडियो पर गुस्से में लिखा, ‘वह आज काम नहीं कर रही है लेकिन मैं कर रही हूं.’ खुद को ऊपर उठाने के लिए दूसरों को क्यों नीचे गिराना?’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘अगर यह अनुष्का के बारे में था, तो मृणाल को याद रखना चाहिए कि अनुष्का ‘सुल्तान’ से अपनी फिल्में खुद प्रोड्यूस करने तक पहुंचीं.’

विपाशा को लेकर भी कहा भला-बुरा

यह पहली बार नहीं है जब मृणाल ठाकुर (Mrunal thakur) को अपने बयानों के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ा हो। इससे पहले बिपाशा बसु को लेकर उनका एक इंटरव्यू वायरल हुआ था जिसमें वह उनके शरीर का मज़ाक उड़ा रही थीं. उस समय भी लोगों ने उनकी खूब आलोचना की थी. इसके बाद मृणाल को सफाई देनी पड़ी थी कि वो उनके करियर के शुरुआती दिन थे और अनजाने में उनसे ये गलती हो गई।

Mrunal thakur से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version