Dhanashree Verma: टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) का रिश्ता पिछले काफी समय से चर्चा में है. उनके बीच अनबन और तलाक की खबरों ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी. अब एक नया नाम सामने आ रहा है, जो फैन्स की उत्सुकता बढ़ा रहा है. खबर है कि धनश्री वर्मा को भोजपुरी सुपरस्टार और सिंगर पवन सिंह पर क्रश है.
Dhanashree ने इंटरव्यू में किया खुलासा
धनश्री तो खुलकर बोल रही, वह पवन सिंह को पसंद करती हैं,
लग रहा चहल के बाद, धनश्री का निशाना पवन सिंह के आधी संपत्ति पर है 😂😆 #PawanSingh #RiseAndFall #BiggBoss19 #Biggboss pic.twitter.com/kpOwajxFjx
— The गहड़वाल (@Sahasrabahu_) September 19, 2025
हाल ही में एक इंटरव्यू में धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने कहा कि वह पवन सिंह के गानों और उनके व्यक्तित्व से बेहद प्रभावित हैं. उन्होंने साफ़ शब्दों में कहा, “पवन सिंह एक अनोखे अंदाज़ वाले कलाकार हैं. मैं उन्हें दिल से पसंद करती हूं.” इसके बाद उन्होंने कहा की में इस शो में एक ही पर्सन पर बिलीव करती हूँ वो हैं पवन जी बाकी सब गेम खेल रहें सब स्मार्ट हैं और मुझे उससे कुछ भी परवाह नहीं है क्योंकि ये गेम है और सब खेलने आए हैं. धनश्री के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज हो गई हैं. ”
Also Read…BCCI प्रेसिडेंट की रेस शुरू, इन 4 दिग्गजों के बीच होगी टक्कर, एक तो भारत को दिला चुका वर्ल्ड कप
पवन ने भी की खूब तारीफ़
पवन सिंह ने धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) के बारे में कहा ‘धना जी, क्या आप इतना अच्छा डांस करते हैं कि सबको नचा दें?’, ‘आपकी नाक बहुत तीखी है, बहुत प्यारी लगती है’, ‘आपकी मुस्कान बहुत अच्छी है धना जी’, ‘आपकी आवाज 75 प्रतिशत मेरी एक्स जैसी है’, ‘धना जी, आपको बिंदी लगानी चाहिए, आप पर अच्छी लगेगी’… भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर धनश्री वर्मा के लिए ऐसी तमाम बातें कही हैं.
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) के इस बयान पर फैन्स बंट गए हैं. कुछ लोग इसे महज पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं, तो कुछ का मानना है कि एक कलाकार को दूसरे कलाकार के काम की तारीफ करने का पूरा हक है. चहल और धनश्री का रिश्ता टूटने के बाद लोग उनके हर बयान को उनकी निजी जिंदगी से जोड़ने लगे हैं. हालांकि धनश्री और पवन सिंह के बीच किसी रिश्ते की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन यह तय है कि इस बयान के बाद दोनों का नाम एक-दूसरे से जुड़ गया है.