Posted inबॉलीवुड

हिना खान के बाद ये 5 सेलेब्स भी करने वाले हैं शादी, किसी भी वक्त फैंस को दें सकते हैं सरप्राइज

After Hina Khan, These 5 Celebs Are Also Going To Get Married
After Hina Khan, these 5 celebs are also going to get married

Celebs: जिस पल का हिना खान के फैंस को कई सालों से इंतजार था वो पल आखिरकार बुधवार, 4 जून की शाम को आ गया. दरअसल हिना खान ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से ब्याह रचा लिया. हालांकि शादी न ही धूमधाम से और न ही किसी ताम झाम के साथ हुई.

दोनों की शादी बेहद साधारण तरीके से हुई. तो चलिए अब जानते हैं कि इन कपल्स के बाद वो 5 सेलेब्स (Celebs) कौन हैं जो अपने फैंस को कभी भी सरप्राइज दे सकते हैं?

हिना-रॉकी की शादी

इस कपल ने न तो मुस्लिम रीति-रिवाज से निकाह किया और न ही हिंदू रीति-रिवाज से सात वचन लिए। इस अंतरधार्मिक जोड़े ने रजिस्ट्रार मैरिज का रास्ता चुना और बेहद निजी और सादे समारोह में अपने रिश्ते को नाम दिया। सेलेब्स (Celebs) ने इस समय ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। ऐसे समय में शादी करना न केवल एक साहसी फैसला था बल्कि यह भी दर्शाता है कि दोनों के बीच कितना गहरा प्यार और सहयोग है।

Also Read…इंदौर में शादी, मेघालय में हनीमून, फिर शिलांग के जंगल में मिली पति की लाश, अब लापता पत्नी की तलाश में फूले पुलिस के हाथ पांव

फैंस को अब इन 5 कपल्स की शादी का इंतजार

श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी

Shraddha Kapoor With Rahul Mody

श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी के रिलेशनशिप की अफवाहें पिछले काफी समय से चल रही हैं. हालांकि इस सेलेब्स (Celebs) ने आधिकारिक तौर पर अपने रिश्ते को सार्वजनिक नहीं किया है. कुछ समय पहले, उन्हें एक शादी के रिसेप्शन में एक साथ देखा गया था, जिससे अफवाहों को बल मिला कि वे जल्द ही शादी करने वाले हैं. उनकी शादी को लेकर प्रशंसक काफी उत्साहित हैं।

रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा

साउथ फिल्मों से लेकर अब पैन इंडिया तक मशहूर हो चुकीं एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और एक्टर विजय देवरकोंडा का रिलेशनशिप काफी समय से चर्चा में है. दोनों ही स्टार्स इस समय एक दूसरे के प्यार में पूरी तरह डूबे हुए हैं. फैंस ने इन सेलेब्स (Celebs) की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि यह कपल इसी साल शादी के बंधन में बंध सकता है. रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की प्रेम कहानी 2018 में फिल्म “गीता गोविंदम” के सेट पर शुरू हुई, जहां उन्होंने पहली बार साथ काम किया था.

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश

Tejasswi Prakash And Karan Kundrra

टीवी के पॉपुलर कपल करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश पिछले काफी समय से अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. कहा जा रहा है कि दोनों इसी साल शादी कर लेंगे. खुद तेजस्वी की मां ने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ शो में सेलेब्स (Celebs) ने कहा था कि वो इस साल तक तेजस्वी की शादी करवा देंगी। करण-तेजस्वी की मुलाकात टीवी शो पर हुई थी. इसके बाद बिग बॉस 15 में उनकी दोबारा मुलाकात हुई और शो के दौरान ही दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया.

जैस्मीन भसीन और अली गोनी

टीवी की एक और मशहूर जोड़ी जैस्मिन भसीन और अली गोनी भी अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. वे भी इस साल शादी कर सकते हैं। वे पिछले कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. अब उनके रिश्ते को दोनों के परिवारों ने भी मंजूरी दे दी है।

सना मकबूल और श्रीकांत बुरेड्डी

बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर सना मकबूल भी इस साल अपने बॉयफ्रेंड श्रीकांत बुरेड्डी से शादी कर सकती हैं। सेलेब्स (Celebs) ने शो में ही श्रीकांत के बारे में बताया था और कहा था कि उनका अफेयर सेट है। वह कुछ समय में अपने बॉयफ्रेंड से शादी करेंगी।

Also Read…शादी की महेंदी छूटने से पहले इस एक्ट्रेस ने छोड़ा दिया अपना पति, इस वजह ने नहीं मना पाई सुहागरात

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version