Posted inबॉलीवुड

क्या कंगना की राह पर चले हैं मुनव्वर फारूकी, राजनीति में लेंगे एंट्री, कॉमेडियन ने खुद किया खुलासा 

After-Kangana-Ranaut-Is-Bigg-Boss-17-Winner-Munawar-Faruqui-Also-Going-To-Step-Into-Politics-Comedian-Answered

Munawar Faruqui: स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) बिग बॉस 17 का खिताब जीतने के बाद से ही सुर्खियों में बने हुए हैं। मुनव्वर को अक्सर अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते हुए देखा जाता है। मुनव्वर फारूकी की फैन फॉलोइंग इतनी ज्यादा है कि वह जहां भी जाते हैं उन्हें देखने के लिए फैंस की लाइन लग जाती है। कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब मुनव्वर रमजान के एक इवेंट में पहुंचे। यहां उनसे मिलने के लिए फैंस की भीड़ जमा हो गई। इस बीच मीडिया से बातचीत के दौरान उनका एक जवाब उन्हें सुर्खियों में ले आया है।

Munawar Faruqui करेंगे राजनीति में एंट्री?

लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बजते ही इंडस्ट्री के कई सितारें राजनीति में अपनी किस्मत आजमाने को तैयार हैं। हाल ही में एक्ट्रेस कंगना रनौत को भाजपा ने हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। एक्टर गोविंदा ने भी राजनीति में वापसी की है। वहीं जब बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) से एक इवेंट के दौरान राजनीति में एंट्री लेने के लिए सवाल पूछा गया तो मुनव्वर ने काफी कन्फ्यूज करने वाला जवाब दिया। इसके बाद से चर्चा होने लगी है कि क्या सच में वह चुनावी मैदान में उतर सकते हैं।

मुनव्वर फारूकी ने दिया ये जवाब

बता दें कि बिग बॉस 17 में मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) को दर्शकों ने बेशुमार प्यार दिया। आयशा खान के उन पर इल्जाम लगाने के बाद भी दर्शकों का प्यार उनके लिए कम नहीं हुआ। कॉमेडियन घर के अंदर जिस तरह से अपना स्टैंड लेते थे और उनका सपोर्टिंग नेचर देखने को मिला उसके बाद से उनके फैंस भी चाहेंगे कि वह राजनीति में एंट्री लें। रमजान के इवेंट के दौरान जब राजनीति से जुड़ा सवाल मुनव्वर से पूछा गया तो उन्होंने गोलमाल सा जवाब दिया।

‘मुझे मेरा क्रूर चेहरा दिखाने पर मजबूर ना करें…’, कप्तानी जाने के बाद शाहीन अफरीदी का बिगड़ा मानसिक संतुलन, दिया विवादित बयान

ये जगह सही नहीं – मुनव्वर फारूकी

मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें पॉलिटिकल पार्टीज की तरफ से ऑफर आ रहे हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए कॉमेडियन ने कहा, ये जगह सही नहीं है इन सब बातों की चर्चा करने के लिए। जब उनसे पूछा गया कि क्या उनका पॉलिटिक्स में आने का प्लान है? इस पर जवाब देते हुए मुनव्वर ने कहा, नहीं मैं बिल्कुल इंटरेस्ट नहीं हूं। बता दें कि खबरें हैं कि जल्द ही मुनव्वर फारूकी रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी में एंट्री ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें: मयंक यादव के माता-पिता को बेटे पर पूरा भरोसा, बोले जल्द ही देश के लिए खेलेगा हमारा बेटा

Exit mobile version