Posted inबॉलीवुड

कंगना रनौत के बाद कृति सेनन भी करने जा रही हैं राजनीति में एंट्री, बोलीं – अगर किसी दिन…

After-Kangana-Ranaut-Kriti-Sanon-Is-Also-Going-To-Enter-Bollywood-Said-If-Someday
after-kangana-ranaut-kriti-sanon-is-also-going-to-enter-bollywood-said-if-someday

Kriti Sanon: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी शुरू हो चुकी है। इस बार चुनावी मैदान में कई बॉलीवुड सितारे अपनी किस्मत आजमाएंगे। वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) भी सुर्खियों में छाई हुई हैं। कंगना ने राजनीति में एंट्री कर ली है। उन्हें हिमाचल प्रदेश के मंडी इलाके से लोकसभा का टिकट मिला है। वहीं एक्टर गोविंदा (Govinda) ने भी राजनीति में अपनी वापसी की घोषणा कर दी है। गोविंदा ने महाराष्ट्र मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना ज्वॉइन की है। अब खबर आ रही है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) भी राजनीति में एंट्री कर सकती हैं। एक इवेंट के दौरान कृति सेनन से राजनीति पर उनकी राय और गोविंदा के नक्शेकदम फॉलो करने के बारे में पूछा गया। एक्ट्रेस ने बड़ी ही चतुराई से इस सवाल का जवाब दिया। चलिए आपको बताते हैं क्या कहा एक्ट्रेस ने।

क्या राजनीति में एंट्री करेंगी Kriti Sanon

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) अपनी फिल्म क्रू को लेकर चर्चा में हैं, जो बीते दिन यानी 29 मार्च 2024 को रिलीज हो गई है। इस फिल्म में कृति सेनन के साथ साथ तब्बू, करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ और कॉमेडियन कपिल शर्मा भी नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि कृति सेनन हाल ही में टाइम्स नाऊ समिट में मौजूद थीं। यहां उनसे पूछा गया कि क्या वह भी कंगना रनौत की तरह पॉलिटिक्स में आने के बारे में सोच रही हैं।

Kriti Sanon ने दिया मजेदार जवाब

कृति सेनन (Kriti Sanon) से एक इवेंट के दौरान पूछा गया -क्या आपने कभी राजनीति ज्वॉइन करने पर विचार किया है? जवाब में कृति ने कहा – मैने इसके बारे में कभी नहीं सोचा. कृति ने आगे अपनी बात जारी रखते हुए कहा – मैं कभी नहीं सोचती कि मैं ये या वो करूंगी। जब तक कि यह अंदर से नहीं आता और जब तक मैं इसके प्रति बहुत भावुक नहीं होती। अगर किसी दिन मेरे दिल में कुछ ऐसा आया कि मुझे कुछ और ज्यादा करना है, तो तब शायद में ऐसा सोच सकती हूं। कृति ने कहा – ‘इंसान को समय-समय पर गियर बदलते रहना चाहिए और खुद को वह काम करने के लिए चैलेंज देना चाहिए जो उसने पहले नहीं किया हो।’

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में कंगना रनौत अपने होमटाउन मंडी से इलेक्शन लड़ने वाली है, कंगना को बीजेपी से टिकट मिला है। तो वहीं टीवी के राम यानी अरुण गोविल मेरठ से इलेक्शन में खड़े हैं। कंगना, अरुण और अब गोविंदा के चुनावी मैदान में उतरने के बाद बॉलीवुड सेलेब्स और उनका पॉलिटिक्स कनेक्शन खूब चर्चाओं में बना हुआ है।

ये भी पढ़ें: बेंगलुरु का किला ध्वस्त करने के बाद श्रेयस अय्यर ने अपने खिलाड़ियों के सिर बांधा जीत का सेहरा, कहा ‘अन्य खिलाड़ियों को

गौतम गंभीर की टीम की कुटाई कर विराट कोहली ने LIVE मैच में किया भांगड़ा, VIDEO जमकर हुआ वायरल

Exit mobile version