Kareena Kapoor: बॉलीवुड के नवाब यानी सैफ अली खान और कपूर खानदान की लाडली करीना कपूर की जोड़ी को बी टाउन का पॉपुलर कपल कहा जाता है। दोनों की शादी को 12 साल हो चुके हैं। हालांकि, सैफ सोशल मीडिया से दूरी रखते हैं वहीं करीना कपूर (Kareena Kapoor) अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर फैमिली पिक्चर्स शेयर करती नजर आती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में शादी के बाद बदली अपनी लाइफ के बारे में खुलकर बात की है।
शादी के बाद बदल गई Kareena Kapoor की जिंदगी
द वीक के साथ बातचीत के दौरान करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने बताया, कि शादी ने मुझे काफी हद तक बदल दिया है। हम एक-दूसरे से प्रेरणा लेते हैं। अगर वो मुझे घर से निकालता है, तो मैं उसे घर से निकाल देती हूं। अगर मैं थोड़ा पागल होती हूं तो वो मुझे बताते हैं अगर वो हो जाते हैं तो मैं उनको बताती हूं। साथ ही करीना ने ये भी माना कि कभी कभी उनके काम और रिश्तों पर काफी तनाव पड़ जाता है। जैसे ये मुश्किल होता है। वे सुबह 4:30 बजे घर आए, जब मैं काम गई तो वे सो रहे थे फिर वे शूटिंग के लिए चले गए।
एक घर में होकर भी बात नहीं करते सैफ-Kareena Kapoor
करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने बताया कि सैफ के साथ शादी ने उन्हें पहले से ज्यादा जिम्मेदार और हंबल बना दिया है। इसके अलावा दोनों के बीच झगड़े की बात को लेकर करीना ने बताया कि उन दोनों के बीच समय को लेकर झगड़ा हो जाता है। दोनों कभी-कभी अपने काम अपने काम में इतने बिजी हो जाते हैं कि एक दूसरे के लिए ज्यादा वक्त ही नहीं निकाल पाते हैं। एक घर में रहने के बावजूद दोनों के पास एक दूसरे से बात करने का भी समय नहीं होता। करीना ने कहा बहुत मुश्किल हो जाता है बैलेंस करना।
सैफ अली खान-Kareena Kapoor में होते हैं झगड़े
करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने अपने और सैफ के झगड़े के बारे में बात करते हुए बताया कि उनके बीच भी झगड़ा होता है। जी हां, उनके बीच झगड़े की असली वजह एसी है। हां हम एसी के टेंपरेचर को लेकर दोनों के बीच खूब बहस होती है, इसे लेकर हम लड़ते हैं, क्योंकि सैफ 16 डिग्री सेल्सियस चाहता है क्योंकि उसे हर समय गर्मी लगती है और मैं वो नहीं चाहती। फिर सैफ मुझे कहते हैं कि तुम्हें पता है ना एसी के तापमान को लेकर कई तलाक हो जाते हैं। बता दें कि करीना कपूर और सैफ अली खान इस साल अक्टूबर में अपनी 12वीं वेडिंग एनिवर्सनरी मनाने जा रहे हैं। दोनों ने 12 साल पहले साल 2012 में शादी की थी। दोनों के दो बेटे तैमूर अली खान और जेह अली खान है।
ये भी पढ़ें: 11 साल की बच्ची के रेप के बाद अब अरमान मलिक की बहन ने भी उन पर लगाया ये गंदा आरोप, VIDEO हुआ वायरल