Posted inबॉलीवुड

250 करोड़ की एलिमनी ठुकराने के बाद इस एक्ट्रेस ने 15 ब्रांड्स ऑफर को किया मना, एक आइटम नंबर के लिए लेती हैं 5 करोड़

After-Rejecting-250-Crore-Alimony-This-Actress-Refused-Offers-From-15-Brands

Actress: कई बार ऐसा होता है कि अपनी पसंद से शादी करने के बाद भी शादीशुदा ज़िंदगी ज़्यादा दिनों तक नहीं चल पाती है. शादी टूटने के कई कारण होते हैं. वैसे भी आज के मॉडर्न युग में लोग थोड़ा भी समझौता करने को तैयार नहीं हैं. पिछले कुछ दिनों से हार्दिक पांड्या और युजवेंद्र के तलाक की खबरें खूब सुर्खियां बटोर रही हैं वहीं युजवेंद्र और धनश्री का तलाक भी हो गया.

युजवेंद्र चहल को धनश्री वर्मा को एलिमनी 4 करोड़ 75 लाख रुपये देने होंगे. लेकिन इस (Actress) ने 250 करोड़ की एलिमनी को लात मारी और इतना ही नहीं, उसने 15 ब्रांड्स के ऑफर भी ठुकरा दिए. तो चलिए जानते हैं कौन है ये अभिनेत्री?

इस Actress ने एलिमनी पर मारी लात

Samantha And Naga Chaitanya

आपको बता दें कि हम किसी और की नहीं बल्कि सामंथा रुथ प्रभु की बात कर रहे हैं. सामंथा रुथ प्रभु ने सुपरस्टार से तलाक के बाद करोड़ों की गुजारा भत्ता लेने से मना कर दिया है. ऐसा करने वाली वह पहली (Actress) हैं. रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ था कि सामंथा ने अपने पूर्व पति नागा चैतन्य से 200 करोड़ रुपये का गुजारा भत्ता लेने से इनकार कर दिया था. उन्होंने कथित तौर पर अपने पूर्व पति से एक भी पैसा नहीं लिया और ग्लैमर की दुनिया में खुद पर कड़ी मेहनत की.

15 ब्रांड्स के ऑफर भी ठुकराई

Samantha Ruth Prabhu

इतना ही नहीं, समांथा ने 15 ब्रांड्स को मना भी कर दिया. सामंथा रुथ प्रभु चाहती हैं कि वह जो भी एंडोर्स करें उसका सकारात्मक प्रभाव हो. एक इंटरव्यू में (Actress) ने कहा, ‘जब मैंने इंडस्ट्री में कदम रखा था, तब मेरी उम्र 20 साल थी. उस समय सफलता इस बात से तय होती थी कि आप कितना काम कर रहे हैं. आपके पास कितने प्रोजेक्ट हैं? आप कितने ब्रांड्स का प्रचार कर रहे हैं? कितने ब्रांड्स आपको अपना चेहरा बनाना चाहते हैं? मुझे बहुत खुशी हुई कि सभी मल्टीनेशनल ब्रांड्स मुझे अपना चेहरा बनाना चाहते हैं.

सामंथा ने आगे कहा, ‘लेकिन आज मुझे एहसास हुआ कि मैं गलत नहीं हो सकती. मैंने बिना सोचे-समझे प्रोजेक्ट लेने से खुद को रोका. मुझे पता था कि मुझे वही करना है जिससे मुझे अच्छा महसूस हो. आज, मुझे लगता है कि मुझे उन सभी बकवासों के लिए माफ़ी मांगनी चाहिए। जो मैंने यंग ऐज में की थी. वे विज्ञापन बहुत पहले बनाए गए थे. मैंने पिछले साल करीब 15 ब्रांड्स को छोड़ दिया और मना कर दिया. निश्चित रूप से करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ.

Also Read..रोहित शर्मा की वजह से बर्बाद हो रहा इंडिया के सबसे टैलेंटेड खिलाड़ी का करियर, जिसने लगाए हैं 13 शतक

आइटम सॉन्ग के लिए चार्ज किए 5 करोड़

आपको बता दें कि अभिनेत्रियां आमतौर पर एक आइटम नंबर के लिए 1-2 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं. लेकिन खबरें थीं कि (Actress) सामंथा ने एक आइटम नंबर के लिए 5 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं. वह फिल्म पुष्पा के गाने ऊ अंतवा में नजर आईं थीं. यह गाना रिलीज होते ही वायरल हो गया था. सामंथा हर जगह चर्चा में रहीं थी.

Also Read…नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है ये इंडियन मूवी, जिसके हर सीन पर खौल उठेगा हिंदुओं का खून

Exit mobile version