Posted inबॉलीवुड

सना खान के बाद इस एक्ट्रेस ने इस्लाम के लिए इंडस्ट्री को मारी लात, बिकनी छोड़ पहना बुर्का

After Sana Khan, This Actress Defeated The Industry For Islam, Left Bikini And Wore Burqa

Actress : बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कईं एक्ट्रेसेस (Actress) ऐसी रही जिन्होंने अपना जन्म का धर्म बदलकर दूसरा धर्म अपना लिया था। जिसमें इसकी वजह शादी या अन्य कारण रहे थे। ऐसे में अब एक ऐसी एक्ट्रेस का नाम भी सामने आ रहा है जिसनें चकाचौंध भरी दुनिया को छोड़कर इस्लाम धर्म को अपना कर लिया था।

उस एक्ट्रेस (Actress) ने पहले एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में काफी काम किया है लेकिन अचानक अब ये फैसला लेकर अपने फैन्स को चौंका दिया है।

मशबहूर स्टार ने अपनाया इस्लाम धर्म

हम बात कर रहे हैं जापान की पूर्व एडल्ट स्टार (Actress) राय लिल ब्लैक की, जिन्होंने धर्म परिवर्तन कर इस्लाम अपनाने का फैसला किया है। यह खबर इसलिए भी खास है क्योंकि लिल ब्लैक ने अपने इस बदलाव के पीछे की वजह बेहद भावुक और मानवीय तरीके से बताई।
उन्होंने बताया कि मुसलमानों की दयालुता ने उनका दिल जीत लियाऔर कुछ लोगों ने तो उनके लिए मक्का से नमाजी चटाई भी लाकर दी। यह कहानी ना सिर्फ उनकी जिंदगी के नए अध्याय की शुरुआत है। बल्कि यह भी दिखाती है कि इंसानियत और प्यार किसी भी हद को पार कर सकता है।

एक घटना के चलते लिल ने अपनाया धर्म

एक्ट्रेस (Actress) राय लिल ब्लैक का यह सफर तब चर्चा में आया जब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने विचार शेयर किए। जापान की रहने वाली पूर्व एडल्ट फिल्म स्टार ने कहा कि मलेशिया और पाकिस्तान में उनके अनुभवों ने उन्हें इस्लाम की ओर आकर्षित किया। इन देशों में लोगों से मिली गर्मजोशी और करुणा ने उनके मन पर गहरी छाप छोड़ी।
एक्ट्रेस (Actress) लिल ब्लैक ने कहा कि जब वह इन जगहों पर गई तो वहां के लोगों ने उन्हें घर जैसा महसूस कराया। एक घटना ने खास तौर पर उनके दिल को छू लिया, जब कुछ अनजान लोगों ने उनके लिए मक्का से नमाजी चटाई लाकर दी।

लिल ब्लैक रख रही है रमजान के रोजे

एडल्ट एक्ट्रेस (Actress) लिल ब्लैक जिनका असली नाम के असाकुरा है। उन्होंने एडल्ट फिल्मों से संन्यास लेने के बाद से कई अलग-अलग काम किए हैं। जिसमें वीडियो गेम स्ट्रीमिंग और मय थाई फाइटर बनना शामिल है। उन्होंने हाल ही में TikTok पर इस्लाम के बारे में अपने विचार साझा करना शुरू किया।
जिसके बाद उन्होंने घोषणा की कि वह इस साल रमजान का उपवास रखेंगी। जो 2 मार्च से शुरू हुआ। एक्ट्रेस (Actress) लिल ब्लैक में यह बदलाव अक्टूबर में कुआलालंपुर की उनकी पहली यात्रा के बाद आया है।

यह भी पढ़ें : 6,4,4,4,4,4,4,4… इस श्रीलंकाई बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, सभी रिकार्ड्स ध्वस्त करते हुए खेली 374 रन की

Exit mobile version