Posted inबॉलीवुड

संजय दत्त के बाद क्या अब विराट कोहली की बायोपिक में नजर आएंगे रणबीर कपूर! खुद किया बड़ा खुलासा 

After-Sanjay-Dutt-Will-Ranbir-Kapoor-Be-Seen-In-Virat-Kohlis-Biopic

Ranbir Kapoor: इस वक्त हर तरफ भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के खिलाड़ियों का ही जलवा है और भी क्यों ना टीम इंदिया शानदार प्रर्दशन जो कर रही है। बुधवार को हुए भारत (India) और न्यूजीलैंड (NewZealand) के बीच खेले गए मैच को लेकर पूरे देश में उत्साह देखने को मिला टीम इंडिया की जीत के साथ ही फैंस ने एक बार फिर से दिवाली मना दी और जमकर पटाखे भी जलाए।

भारत-न्यूजीलैंड में Animal प्रमोशन करने पहुंचे रणबीर कपूर

बीते बुधवार भारत-न्यूजीलैंड के बीच मुबंई के वानखेड़े स्टेडियम में सेमीफाइनल मैच खेला गया। इस दौरान भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हरा दिया और वर्ल्ड कप के फाइनल में अपनी जगह बना ली। पूरा देश इस जीत पर गर्व महसूस कर रहा है। वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी रिकॉर्डतोड़ पारी से फैंस का दिल जीत लिया। इस मैच को देखने बॉलीवुड के कई सितारे सिद्धार्थ-कियारा (Siddharth-Kiara), शाहिद कपूर (Shahid Kapoor), कुणाल खेमू (Kunal Khemu),रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) भी पहुंचे थे।

टीम इंडिया का ये क्रिकेटर है रणबीर कपूर का फेवरेट


Ranbir Kapoor

भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए सेमीफाइनल मैच में बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे थे। इस दौरान एक्टर रणवीर कपूर (Ranbir Kapoor) भी अपनी अपकमिंग फिल्म एनिमल का प्रमोशन करते नजर आए। रणवीर ने क्रिकेट को लेकर भी काफी चर्चा की। रणबीर कपूर ने बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उनके फेवरेट क्रिकेटर हैं।

विराट कोहली की बायोपिक में नजर आएंगे रणबीर कपूर?

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) से जब पूछा गया कि वह विराट कोहली (Virat Kohli) की बायोपिक करना चाहेंगे तो एनिमल एक्टर ने बड़ा खूबसूरत जवाब दिया। उन्होंने कहा कि विराट कोहली खुद इतने हैंडसम हैं कि अगर कभी उनकी बायोपिक बने तो उन्हें ही उनका किरदार निभाना चाहिए। विराट कई बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर्स से कहीं ज्यादा स्मार्ट हैं।

विदेश में हो रही Animal की एडवांस बुकिंग

Ranbir Kapoor Animal Movie

बात करें रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की एनिमल की तो ये फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। वहीं यूएस में एनिमल (Animal) 30 नवंबर को रिलीज हो रही है। ऐसे में ‘यूएस’ मे अभी से एनिमल को लेकर क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी वहां शुरू हो गई है। ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘एनिमल’ अमेरिका में 888 स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली है। ये नंबर ‘पठान’, ‘जवान’, ‘जेलर’ और ‘टाइगर 3’ से भी ज्यादा है।

ये भी पढ़ें: बारिश की वजह से अगर रद्द हुआ फाइनल, तो ये टीम बनेगी चैंपियन, थमा दी जाएगी वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी

अक्षर पटेल का जीवन परिचय, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य

Exit mobile version