After Second Marriage Dia Mirza Tweet On Mens Private Part

Dia Mirza: दीया मिर्जा ने हाल ही में बिजनेसमैन वैभव रेखी से दूसरी शादी की है। शादी के करीब महीनेभर बाद ही वो हनीमून मनाने मालदीव पहुंची। इसी बीच उन्होंने एक ऐसा ट्वीट कर दिया जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जी हां बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने शादी के बाद प्राइवेट पार्ट को लेकर जिस तरह सरेआम लोगों के बीच कमेंट किया है, इसके बारे में जानने के बाद तो आपको भी हैरत होगी। आखिर क्या है पूरा माजरा आइये आपको बताते हैं…

दीया मिर्जा ने किया पुरुषों के प्राइवेट पर कमेंट

दीया मिर्जा
दीया मिर्जा

दरअसल दीया ने अपने ट्वीट में पुरुषों के प्राइवेट पार्ट को लेकर कमेंट किया है। उन्होंने अपने ऑफिशियव ट्विटर हैंडल पर एक रिपोर्ट को का हवाला देते हुए ट्वीट किया। जिसमें कहा गया है कि, साइंटिस्ट की नई रिसर्च से पता चला है कि प्रदूषण के कारण पुरुषों का प्राइवेट पार्ट सिकुड़ता जा रहा है और शुक्राणुओं में कमी आ रही है। इस रिपोर्ट को ट्वीट करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- अब शायद दुनिया क्लाइमेट क्राइसिस और वायु प्रदूषण को थोड़ा गंभीरता से लेगी?

दीया मिर्जा का ट्वीट हुआ वायरल

दिया मिर्जा
दिया मिर्जा

बता दें कि दीया मिर्जा (Dia Mirza) के इस ट्वीट के बाद लोग सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा – महिलाओं को अब क्लाइमेंट चेंज के लिए कुछ तो जरुर करना चाहिए। वहीं एक और शख्स ने कहा – मैं इस रिपोर्ट के बारे में तो नहीं जानता, लेकिन आपका चिंता करना वाजिब है।

दीया मिर्जा ने की थी दूसरी शादी

दिया मिर्जा-वैभव रेखी
दिया मिर्जा-वैभव रेखी

मिस एशिया पैसिफिक रहीं दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने 15 फरवरी 2021 को बिजनेसमैन वैभव रेखी (Vaibhav Rekhi) से शादी की है। शादी में दोनों फैमिली के मेंबर्स के अलावा कुछ चुनिंदा लोग ही शामिल हुए थे। दीया और वैभव दोनों की यह दूसरी शादी है। अभिनेत्री की पहली शादी अक्टूबर, 2014 में प्रोडयूसर साहिल संघा के साथ हुई थी। हालांकि शादी के करीब 5 साल बाद ही अगस्त, 2019 में दोनों का तलाक हो गया था।

पहले पति से रिश्ता खत्म होने पर कही थी ये बात

दिया मिर्जा-साहिल संघा
दिया मिर्जा-साहिल संघा

दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने अपने पहले पति साहिल संघा के साथ रिश्ता खत्म होने पर कहा था- मेरे माता-पिता 34 साल पहले ही अलग हो गए थे। ऐसे में जब मेरी शादी टूटने की बारी आई तो मैंने खुद से ही कहा कि जब मैं साढ़े चार साल की उम्र में अपने पेरेंट्स के अलग होने का दर्द झेल सकती हूं तो 37 की उम्र में अपने तलाक से क्यों नहीं उबर पाऊंगी?

दिया मिर्जा-साहिल संघा
दिया मिर्जा-साहिल संघा

दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने कहा था- औरत और मर्द अक्सर ऐसे फैसले लेने से बचते हैं क्योंकि उन्हें डर लगता है। आपके अंदर यह हिम्मत होनी चाहिए कि यह वक्त भी बीत जाएगा। बता दें कि तलाक के बाद दीया ने अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था- जिंदगी में कभी भी तूफानों के थमने का इंतजार मत करो, बारिश में जमकर झूमना सीखो।

इन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं एक्ट्रेस

दिया मिर्जा
दिया मिर्जा

बता दें कि मिस एशिया पेसेफिक 2000 का खिताब जीतने के बाद दीया मिर्जा (Dia Mirza)ने 2001 में आई फिल्म रहना है तेरे दिल में से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद दीया ने कई फिल्मों में काम किया। इससे पहले उन्होंने संजय दत्त की बॉयोपिक संजू में मान्यता दत्त का किरदार निभाया था। आखिरी बार दीया मिर्जा तापसी पन्नू के लीड रोल वाली फिल्म थप्पड़ में नजर आई थीं। इसके अलावा दीया मिर्जा ने वेब सीरीज काफिर और मोगुल में भी काम किया है। उन्होंने बतौर प्रोडयूसर वेब सीरीज माइंड द मल्होत्रा भी बनाई है। दीया मिर्जा टीवी शो गंगा-द सोल ऑफ इंडिया में भी नजर आ चुकी हैं।