Posted inबॉलीवुड

एडल्ट फिल्म के बाद 60 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में फंसे शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा, जानें क्या है पूरा मामला

After-The-Adult-Film-Shilpa-Shetty-And-Raj-Kundra-Are-Trapped-In-A-Fraud-Case-Of-60-Crores-Know-What-Is-The-Whole-Matter
Shilpa Shetty and Raj Kundra trapped in fraud case of 60 crores after adult film

Shilpa Shetty: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और उनके पति राज कुंद्रा की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही हैं. इस जोड़े के खिलाफ मुंबई के एक कारोबारी से धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. पहले वे एडल्ट फिल्म मामले में फंसे, अब शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है.

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी, उनके बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा और अन्य एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. कपल पर मुंबई के ही एक बिजनेसमैन के साथ 60 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप हैं.

जानें क्या है पूरा मामला?

कारोबारी दीपक कोठारी ने मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई शिकायत में कहा कि उन्होंने यह रकम 2015 से 2023 के बीच कंपनी का कारोबार बढ़ाने के लिए दी थी. दीपक कोठारी का कहना है कि वह 2015 में एक एजेंट राजेश आर्य के जरिए शिल्पा और राज के संपर्क में आए थे.

उस समय शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) इस कंपनी की निदेशक थीं और उनके पास 87% से ज़्यादा शेयर थे. दीपक कोठारी ने दावा किया कि राजेश आर्य ने उन्हें कंपनी के लिए 12% वार्षिक ब्याज पर 75 करोड़ रुपये का ऋण देने की पेशकश की थी.

कोठारी ने किया ये दावा

चूँकि ब्याज दर ज़्यादा थी, इसलिए उन्होंने रकम निवेश करने का सुझाव दिया। एक बैठक के बाद, सौदे को हरी झंडी दे दी गई और कोठारी से वादा किया गया कि उन्हें समय पर उनका पैसा वापस मिल जाएगा. कोठारी ने अप्रैल 2015 में करीब 31.95 करोड़ रुपये की पहली किस्त ट्रांसफर की.

इसके बाद उन्होंने जनवरी 2015 से मार्च 2016 के बीच 28.54 करोड़ रुपये और ट्रांसफर किए. इस तरह कुल 60.48 करोड़ रुपये का निवेश हुआ और 3.19 लाख रुपये स्टांप ड्यूटी के तौर पर भी चुकाए गए.

बुरी तरह फंसी Shilpa Shetty

Hilpa Shetty Husband Raj Kundra

दीपक कोठारी का दावा है कि शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने अप्रैल 2016 में व्यक्तिगत गारंटी भी दी थी. लेकिन सितंबर 2016 में उन्होंने कंपनी के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया। इसके तुरंत बाद, कंपनी के खिलाफ 1.28 करोड़ रुपये का दिवालियापन का मामला भी सामने आया, कोठारी को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी।

बार-बार पैसे मांगने पर भी जब पैसे वापस नहीं मिले, तो दीपक कोठारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। अब मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) इस मामले की जाँच कर रही है.

Also Read…CSK का बड़ा फैसला? संजू सैमसन के लिए ऋतुराज और जडेजा की होगी ‘कुर्बानी’!

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version