Posted inबॉलीवुड

शूटिंग खत्म होने के बाद अनुष्का शर्मा के कमरे में जाकर ऐसी हरकत करने लगते थे रणबीर कपूर, एक्ट्रेस ने सालों बाद किया खुलासा 

After-The-Shooting-Was-Over-Ranbir-Kapoor-Used-To-Go-To-Anushka-Sharmas-Room-And-Start-Doing-Such-Things-The-Actress-Revealed

Anushka Sharma: अनुष्का शर्मा का नाम बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस में आता है। एक्ट्रेस ने कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया। लेकिन आज हम यहां बात कर रहे हैं अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल की। जिसमें उनकी कैमिस्ट्री को फैंस ने काफी पसंद किया था। इस फिल्म के दौरान दोनों के बीच गहरी दोस्ती भी हो गई थी। फिल्म के प्रमोशन के दौरान जब दोनों कपिल शर्मा के शो में पहुंचे थे, तो अनुष्का ने रणबीर के बारे में कई खुलासे किए थे।

ऐसे हुई थी Anushka Sharma और रणबीर की मुलाकात

Anushka Sharma-Ranbir Kapoor

जब दोनों कपिल शर्मा के शो में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने रणबीर संग अपनी पहली मुलाकात से लेकर सेट पर वो क्या-क्या करते थे इस बारे मे सब कुछ शेयर किया था। अनुष्का शर्मा ने बताया कि रणबीर के साथ उनकी पहली मुलाकात जिम में हुई थी। जहां वो काफी एटीट्यूड में उनसे मिले थे। हालांकि कुछ समय बाद दोनों के बीच थोड़ी दोस्ती हो गई थी। फिर जब उन्होंने फिल्म में साथ काम किया तो ये दोस्ती और भी पक्की हो गई।

Anushka Sharma को परेशान करते थे रणबीर कपूर

Anushka Sharma-Ranbir Kapoor

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने आगे बताया कि रणबीर कपूर उन्हें सेट पर बहुत ज्यादा परेशान करते थे। साथ ही उनमें कई सारी अजीब आदते हैं। एक्ट्रेस ने रणबीर की पोल खोलते हुए बताया कि, जब हम हमारी शूटिंग नहीं होती थी और हम होटल में होते थे, तो रणबीर मेरे रूम में आते थे और हर चीज की तलाशी लेते थे। अनुष्का ने कहा रणबीर जब भी मेरे कमरे में एंट्री करता था, तो रूम का हर एक ड्रॉर खोलकर देखता कि उसमें क्या रखा है।

“सीरीज शुरू से पहले ही…”, श्रीलंका से सीरीज जीत के बाद सूर्यकुमार यादव की बातों में दिखा घमंड, खुद को ही दे दिया श्रेय

Anushka Sharma के कमरे में ऐसी हरकत करते थे रणबीर

Anushka Sharma-Ranbir Kapoor

रणबीर अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के कमरे में रखी लोगों की दवाईयों को भी चेक करता था कि कौन क्या खा रहा है। वहीं अनुष्का की ये बात सुनकर रणबीर काफी हंसते हुए नजर आए थे। इस दौरान अनुष्का ने रणबीर को लेकर और भी कई मजेदार खुलासे किए। बता दें कि अनुष्का शर्मा और रणबीर कपूर ने पहली बार फिल्म बॉम्बे वेलवेट में साथ काम किया था। इसके बाद ये जोड़ी एक बार फिर करण जौहर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में साथ नजर आई। फिल्म में ऐश्वर्या राय भी थी। इस फिल्म में तीनों के बीच लव ट्राय एंगल दिखाया गया था।

ये भी पढ़ें: अरमान मलिक ने बताया कैसे दो बीवियों के साथ करते हैं रोमांस, जवाब सुन प्रेस के भी उड़ गए होश…

Exit mobile version