Aishwarya Rai: बच्चन परिवार इस समय टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है। बॉलीवुड के पॉपुलर कपल ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन पिछले काफी समय से अपने अनबन की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। वहीं अब ये कपल अपने साथ आने को लेकर चर्चा में बना हुआ है। हाल ही में दोनों बेटी आराध्या के स्कूल के एनुअल फंक्शन में साथ नजर आए थे।
इस दौरान उनके साथ बिग बी भी मौजूद थे। अब बेटी के एनुअल फंक्शन के दूसरे दिन एक बार फिर से कपल को साथ स्पॉट किया गया है। इस बार अभिषेक बच्चन पत्नी ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और सास वृंदा के साथ नजर आए हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
साथ नजर आए Aishwarya Rai-अभिषेक बच्चन
दरअसल, पिछले काफी समय से ये अफवाहें थी कि ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक के बीच अनबन चल रही है और जल्द ही कपल का तलाक होने वाला है। हालांकि, ये अफवाहें पहली बार सामने नहीं आई थी, ये बातें काफी समय से हो रही थी। लेकिन जैसे ही कपल का ये वीडियो सामने आया, तो हर किसी की जुबान पर ताला लग गया। वहीं, अब फिर से कपल साथ नजर आया है, तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। कपल को साथ देखकर हर कोई खुश नजर आ रहा है।
वायरल हुआ Aishwarya Rai-अभिषेक का वीडियो
आराध्या बच्चन के एनुअल फंक्शन के दूसरे दिन एक ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) फिर से साथ नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो में ऐश्वर्या की मां वृंदा यानी आराध्या की नानी अपनी नातिन के एनुअल फंक्शन में पहुंची। वहीं बीते दिन अमिताभ बच्चन अपनी पोती के एनुअल फंक्शन में पहुंचे थे। इस दौरान ऐश्वर्या-अभिषेक और उनकी सास साथ नजर आए। जैसे ही ये वीडियो सामने आया इसे देख लोगों ने अपनी-अपनी राय देना शुरू कर दिया।
फैंस ने लुटाया Aishwarya Rai-अभिषेक पर प्यार
ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन को साथ देख फैंस भी फूले नहीं समा रहे हैं। दोनों के वायरल वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि सब अफवाहें झूठी हैं और दोनों साथ में खुश हैं। दूसरे ने लिखा कि वो साथ में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। तीसरे ने लिखा कि दोनों कि जोड़ी कमाल है। इसके अलावा बहुत सारे लोगों ने वीडियो पर दिल और फायर इमोजी भी शेयर किए हैं।
अब दोनों के इस वीडियो के सामने आने के बाद हर किसी को जवाब मिल गया और सबको पता लग गया कि कपल के बीच सब कुछ ठीक है और दोनों के अलग होने की खबरें झूठी हैं।
ये भी पढे़ं: ‘उसके जैसे छिछोरे को….’ मुकेश खन्ना ने उठाए ‘रामायण’ की कास्टिंग पर सवाल, जमकर उछाला रणबीर कपूर पर कीचड़