Posted inबॉलीवुड

अपना आलिशान घर छोड़ सास ससुर के साथ इस वजह से रहती हैं ऐश्वर्या

अपना आलिशान घर छोड़ सास ससुर के साथ इस वजह से रहती हैं ऐश्वर्या

ऐश्‍वर्या रॉय बच्‍चन भारतीय फिल्‍म अभिनेत्री और 1994 की मिस वर्ल्‍ड प्रतियोगिता की विजेता रही हैं। उनका बॉलीवुड में करियर शानदार रहा है। उन्हें कई पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है। उन्हें 2 बार फिल्मउफेयर पुरस्कासर भी मिल चुका है।  वे दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला मानी जाती हैं।

ऐश्वर्या ने मिस इंडिया की प्रतियोगिता में भाग लिया था जिसमें वे दूसरे स्‍थान पर रही थीं। 1994 में उन्‍हें मिस वर्ल्‍ड का ताज पहनाया गया। ऐश्वर्या ने एक्टिंग की शुरुआत तमिल फिल्‍म ‘इरूवर’ से की। उनकी पहली हिन्‍दी फिल्‍म ‘और प्‍यार हो गया’ थी।  ऐश्वर्या औऱ अभिषेक ने अपनी शादी के बाद ही बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में 5500 स्क्वेयर फीट का एक लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा था ।

ऐश्वर्या-अभिषेक के इस फ्लैट की कीमत 21 करोड़ रुपए से ज्यादा है। उनका ये आलिशान घर काफी लग्जीरियस है, लेकिन इसके बावजूद भी दोनों अपने अपार्टमेंट में शिफ्ट नहीं हुए।

इस कारण से ना हुए शिफ्ट

ऐश्वर्या से एक इंटरव्यू के दौरान उनके नए घर में शिफ्ट होने की बात पूछी गई तो ऐश्वर्या ने कहा था कि हम अपने नए अपार्टमेंट में इसलिए शिफ्ट नहीं हुए क्योंकि हमे अपने पेरेंट्स के साथ रहना था। ऐश्वर्या के मुताबिक मेरे माता पिता ने बचपन से मुझे परिवार संग रहने की वैल्यू सिखाई है। परिवार में साथ रहने से प्यार बढ़ता है। हम एक दूसरे के और करीब जाते हैं। इससे परिवार का रिश्ता भी मजबूत होता है। इसलिए पूरे परिवार को एक साथ मिलजुल कर रहना चाहिए।

ऐसा है अभि-ऐश का नया घर

यह घर मुंबई के सनटेक रियलिटी में हैं। यह घर सनटेक की इन-हाउस टीम द्वारा डिजाइन किया गया है। अंदर से देखने पर ये किसी आलीशान महल की फीलिंग देता है।

इसमें लग्जीरियस सुख सुविधाओं का भी पूरा ध्यान रखा गया है।

ऐश ने अपने बेडरूम में बड़ी बड़ी खिड़कियां लगा रखी है ताकि बाहर के सुंदर नजारे को इन्जॉय किया जा सके।

उनके इस अपार्टमेंट में एक सुंदर सा स्विमिंग पूल भी है। वहीं घर में जो किचन है उसकी सजावट और डिजाइन भी बहुत आकर्षक है।

मेरा नाम दिव्यांका शुक्ला है। मैं hindnow वेब साइट पर कंटेट राइटर के पद पर कार्यरत...

Exit mobile version