Posted inबॉलीवुड

अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय रेखा को क्यों बुलाती हैं मां, वजह जानकर नहीं कर पाएंगे यकीन

अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय रेखा को क्यों बुलाती हैं मां, वजह जानकर नहीं कर पाएंगे यकीन

Aishwarya Rai: बॉलीवुड (Bollywood) की खूबसूरत अदाकारा रेखा अक्सर सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। बता दें कि रेखा का नाम अक्सर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ जोड़ा जाता हैं, हालांकि रेखा बच्चन परिवार से किसी भी प्रकार का कोई रिश्ता नहीं रखती हैं। वहीं जया बच्चन (Jaya Bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) रेखा के आगे आते हैं तो वह फॉर्मेलिटी पूरी करते नजर आते हैं।  लेकिन, बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) का रेखा के साथ एक खास रिश्ता है। लोगों का मानना है कि रेखा की ऐश्वर्या की पर्सनालिटी और रेखा की विचारधारा में काफी हद तक समानताएं हैं। एक बार तो ऐश्वर्या ने अवॉर्ड फंक्शन में रेखा को कुछ ऐसा बोल दिया था जिसे सुनकर सब हैरान रह गए थे।

रेखा ने लिखा था Aishwarya Rai को पत्र

Rekha-Aishwarya Rai

रेखा (Rekha) ने बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के नाम एक भावुक पत्र लिखा था। इस खत में रेखा ने ऐश्वर्या की खुलकर तारीफ की थी। रेखा ने अपने लेटर में ऐश्वर्या के कई किरदारों पर बात करते हुए कहा था कि तुमने हर रोल बखूबी निभाया है फिर चाहे वो रियल लाइफ से जुड़ा हो या रील लाइफ से। तुम अपने आप में संपूर्ण हो, तुम्हें दुनिया में किसी को कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है। रेखा ने खत की शुरुआत मेरी ऐश लिखकर किया था औरअंत में खुद को रेखा मां भी बताने से नहीं कतराईं थीं।

Aishwarya Rai रेखा को बुलाती हैं मां?

Rekha-Aishwarya Rai
ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) को उनकी कमबैक फिल्म ‘जज्बा’ के लिए पावर पैक परफॉर्मर अवार्ड दिया जा रहा था तो स्टेज पर उन्हें ये अवॉर्ड देने रेखा (Rekha) को बुलाया गया था। ऐसे में रेखा के हाथ से ये अवॉर्ड पाकर ऐश्वर्या बहुत खुश हुईं और उन्होंने रेखा को मां कहकर बुलाया और कहा कि इस पुरस्कार को पाना सम्मान की बात है और रेखा ने कहा तुम्हारे मुंह से मां शब्द निकलना मेरे लिए गर्व की बात है। ऐसे में कई सालों तक मैं तुम्हें पुरस्कार देना चाहती हूं। रेखा ने ऐश्वर्या के लिए अपने पत्र में लिखा था कि मुझे तुम्हारी आराध्या की मां वाला किरदार बहुत पसंद है। ऐसे में मैं तुम्हारी ढेर सारी खुशी की दुआ करती हूं और तुम्हें बहुत सारा प्यार मिले तुम्हारी रेखा मां।

रेखा ऐश्वर्या की कई बार कर चुकीं है तारीफ

Rekha-Aishwarya Rai
बता दें कि ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) रेखा (Rekha) का काफी सम्मान करती हैं और दोनों प्यार भरे अंदाज में मिलती हैं। वहीं ऐश्वर्या रेखा को मां भी कहती हैं। दरअसल साउथ इंडिया में अपनी मां की उम्र की सभी महिलाओं को मां कहा जाता है। लहीं ऐश्वर्या भी कई बार रेखा की तारीफ करते हुए नजर आती हैं।

ये भी पढ़ें: “ये सनकी ही…”, ग्लेन मैक्सवेल की 201 रनों की जांबाज पारी पर विराट कोहली ने कही दिल की बात, रिएक्शन हुआ वायरल

बाबर आज़म कप्तान रहेंगे या नहीं? कौन होगा पाकिस्तान का नया कप्तान? PCB चीफ ने किया बड़ा खुलासा

Exit mobile version