नई दिल्ली: मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेहद ही खूबसूरत अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai) के चाहने वालों की कमी नहीं है। देश-विदेश में उनके लाखों चाहने वाले हैं। उनकी फैन फॉलोइंग इतनी ज्यादा है कि उनसे जुड़ी कोई भी खबर हो वह देखते ही देखते वायरल हो जाती है। इसी बीच ऐश्वर्या संग उनकी बेटी अराध्या बच्चन का एक वीडियो सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। हालांकि इस वीडियो के चलते एक्ट्रेस को ट्रोलिंग का भी शिकार होना पड़ रहा है।
वायरल हो रहा आराध्या बच्चन का वीडियो
दरअसल, होली के मौके पर वेकेशन के लिए बाहर जाते हुए ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन बेटी आराध्या बच्चन संग एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए। वहीं इस दौरान आराध्या के चेहरे पर वेकेशन की खुशी साफ-साफ दिखाई दे रही थी। सोशल मीडिया पर बच्चन परिवार का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। तो वहीं कुछ लोग बेटी आराध्या को लेकर एस्ट्रेस को काफी ट्रोल भी कर रहे हैं।
ट्रोलर्स ने आराध्या को लेकर कहीं ऐसी-ऐसी बातें
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि, ऐश्वर्या राय बच्चन अपने पति अभिषेक बच्चन और अपनी लाड़ली अराध्या बच्चन के साथ कार से निकलकर एयरपोर्ट की तरफ बढ़ती नज़र आ रही हैं। इस दौरान उन्होंने ब्लैक आउटफिट पहन रखा है। वहीं अभिषेक ग्रे कलर के ट्रैक सूट में नज़र आए। आराध्या बच्चन भी लाइट कलर का टॉप पहने दिखी। तो वहीं वीडियो देखने के बाद ट्रोलर्स अराध्या के लिए कमेंट कर लिख रहे हैं कि इसके तो पैर भी जमीन पर सही से नहीं पड़ते। वहीं एक ने लिखा कि अराध्या को अच्छे तरीके से चलना भी नहीं आता। तो वहीं कुछ ट्रोलर्स ने अराध्या के लिए भगवान से दुआएं मांगी कि इसे सही से चलना आ जाए।