Posted inबॉलीवुड

बच्चन परिवार की खुशियों को लगी काली नजर, कभी पूरा खानदान एक-दूसरे के साथ रहता था खुश

Aishwarya Rai
Aishwarya Rai's happiness has been affected by evil eye, she was once happy with her entire family

Aishwarya Rai: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या संग अपने तलाक की खबरों के साथ-साथ एक्ट्रेस निमरत कौर संग अफेयर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अभिषेक इंडस्ट्री के ऐसे कलाकार थे, जो अफेयर्स से दूर ही रहते थे। जिस वजह से लोग उनकी बहुत इज्जत करते थे। लेकिन एक अफेयर के कारण उनकी खूब बदनामी हुई और उनसे सब कुछ छिन गया।

अभिषेक की लाइफ से सबसे बड़ी चीज जो छिनी है, वो है एक खुशहाल परिवार। एक वक्त था जब ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के आने से बच्चन परिवार में खुशियां आ गई थीं लेकिन इन दिनों बच्चन परिवार में मातम सा पसरा हुआ है।

बच्चन परिवार का ध्यान रखती थीं Aishwarya Rai

Bachchan Family

ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ने जब अभिषेक बच्चन संग शादी रचाई थी तब बच्चन फैमिली का वक्त थोड़ा खराब चल रहा था। लेकिन ऐश ने आते ही सबकुछ ठीक कर दिया और परिवार में खुशियां बिखेर दीं। एक वक्त ऐसा भी था जब पूरा बच्चन परिवार एक साथ घूमने के लिए जाता था। उस समय ऐश्वर्या और जया की जबरदस्त बॉन्डिंग भी देखने को मिलती थी। दोनों एक-दूसरे के साथ खूब खुश नजर आती थीं।

आराध्या की वजह से साथ था पूरा परिवार

Bachchan Family

साल 2011 में जब ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन की जिंदगी में आराध्या आई तो पूरा बच्चन परिवार एकजुट नजर आता था। आराध्या का ध्यान ऐश और अपनी सास जया बच्चन के साथ मिलकर रखती थीं। अभिषेक भी पत्नी और बेटी के साथ वेकेशन पर जाते थे। हालांकि अब ऐश्वर्या और श्वेता नंदा के रिश्तों को लेकर भी कई बातें कही जाती हैं लेकिन एक वक्त पर ऐश अपनी ननद की अच्छी दोस्त थीं। दोनों के बीच में कोई अनबन नहीं थी।

विराट की मनमानी ने इस खूंखार गेंदबाज से छीन लिया हक, अब सिर्फ IPL फ्रेंचाइजी के लिए खेलकर चलाता है घर

अभिषेक बच्चन को कहा जाता था फैमिलीमैन

Abhishek Bachchan-Nimrat Kaur

वहीं अभिषेक बच्चन भी अपने परिवार का काफी ध्यान रखते थे। लोग उनको परफेक्ट फैमिलीमैन कहते थे। लेकिन फिल्म दसवीं के दौरान निमरत कौर संग अफेयर की खबरों ने उनकी इमेज को पूरी तरह से बदलकर रख दिया है। ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक के रिश्ते में दूरियां आ गई। दोनों को लगभग एक साल से साथ नहीं देखा गया है। एक्टर के इस अफेयर का परिणाम ये हुआ कि उनकी शादीशुदा जिंदगी पूरी तरह बिखर गई।

Exit mobile version