Posted inबॉलीवुड

बुढ़ापे में फैशन डीवा बनने चलीं ऐश्वर्या राय की ननद…अतरंगी कपड़े पहन श्वेता ने खूब उड़वाया अपना मजाक

Aishwarya-Rais-Sister-In-Law-Became-A-Fashion-Diva-In-Her-Old-Age-Shweta-Made-Fun-Of-Herself-By-Wearing-Strange-Clothes

Aishwarya Rai: बच्चन फैमिली इन दिनों ऐश्वर्या राय और अभिषेक के तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है। कहा जा रहा है कि ऐश्वर्या के सास जया बच्चन और ननद श्वेता के साथ रिश्ते अच्छे नहीं हैं। ननद श्वेता के साथ तो ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) का 36 का आंकड़ा रहता है। भाभी ऐश्वर्या को कांटे की टक्कर देने के लिए श्वेता भी खूब स्टाइल मारती हैं। हालांकि फैशन के चक्कर में कई बार श्वेता का मजाक भी बना है।

Aishwarya Rai की ननद श्वेता का अतरंगी फैशन

Shweta Nanda

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा (Shweta Nanda) के फैशनेबल लुक्स अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। दो जवान बच्चों की मां श्वेता कई बार अपने फैशन के चक्कर में ट्रोलिंग का शिकार भी हो चुकी हैं। हाल ही में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी वाला उनका लहंगा बहुत ही खराब लगा था। श्वेता के रैम्प वॉक के कुछ लुक्स भी बेहद बेकार लगे थे। वहीं हालिया रैम्प वॉक में भी श्वेता का ये लुक और लटके झटके गजब थे। गॉडी मेकअप तो डांस मूव्स श्वेता पर ओके ही लग रहा था।

फूल लपेटकर आई Aishwarya Rai की ननद श्वेता

Shweta Nanda

ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की ननद श्वेता नंदा का ये सालों पुराना लुक अबू जानी संदीप खोसला के फैशन शो का है जो काफी अजीब था। श्वेता पर पीच कलर बिल्कुल अच्छा नहीं लग रहा था,वहीं ड्रेस का डिजाइन तो एक्सेसरीज भी बहुत अजीब थी। श्वेता का ये रैम्प वॉक वाला लहंगा लुक भी ठीक ठाक ही लगा था। इस लुक में श्वेता का मेकअप थोड़ा अजीब था। वहीं बिना ज्वेलरी के लुक काफी अधूरा सा लग रहा था। हालांकि ये लुक उनके बाकि लुक्स के मुकाबले थोड़ा बेहतर था। हालांकि कुछ फैशन शोज में श्वेता ने अच्छे लुक्स भी फ्लॉन्ट किए हैं। चिकनकारी कुर्ते तो बनारसी लहंगा लुक भी अच्छा ही था।

Aishwarya Rai-श्वेता नंदा का 36 का है आकंड़ा

Shweta Nanda

पिछले काफी समय से ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) बच्चन परिवार से अलग रह रही हैं। कहा जा रहा है जबसे अमिताभ बच्चन ने बेटी श्वेता के नाम प्रतिक्षा बंगला किया है तब से ऐश्वर्या बच्चन परिवार से नाराज चल रही हैं। वहीं श्वेता भी काफी समय से अपने दोनों बच्चों के साथ बच्चन फैमली में रह रही हैं। जोकि ऐश्वर्या को पसंद नहीं आता है। ऐश्वर्या को अब कहीं भी बच्चन परिवार के साथ नहीं देखा जाता है। अनंत और राधिका की शादी में भी ऐश्वर्या राय बच्चन परिवार से अलग अपनी बेटी आराध्या के साथ पहुंची थीं। कहा जा रहा है कि जल्द ही ऐश्वर्या और अभिषेक का तलाक होने वाला है। हालांकि इन खबरों पर अभी तक बच्चन फैमिली की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है।

ये भी पढ़ें: पैरेंट्स बनने के बाद शाहरुख खान के पड़ोसी बनेंगे दीपिका पादुकोण- रणवीर सिंह, 119 करोड़ के नए घर में होंगे शिफ्ट

विराट कोहली से पंगा लेने वाले खिलाड़ी का IPL से हुक्का-पानी बंद, पानी के भाव भी नहीं लेगी कोई फ्रेंचाईजी

Exit mobile version