अजय देवगन

वैसे तो बॉलीवुड इंडस्ट्री में अफेयर से जुड़ी खबरों का आना कोई नई बात नहीं है, लेकिन अगर इन खबरों में आपके फेवरेट एक्टर या एक्ट्रेस का नाम जुड़ा हो तो उन्हें जानने की दिलचस्पी खूद-ब-खूद बड़ जाती है, जैसे कि बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन का नाम भी अफेयर में सामने आ चुका है, जहां उनकी पत्नी काजोल ने अजय को घर छोड़ने तक की धमकी दे दी थी.

कहने को तो रियल और रील लाइफ दोनों में ही अजय देवगन काफी सीरियस अंदाज में रहते हैं, लेकिन फिल्म ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ के दौरान कंगना रणौत के साथ उनकी नजदीकियों की खबरें सामने आई थीं, जिसकी भनक लगते ही काजोल ने अजय को कंगना से दूर रहने की चेतावनी देते हुए घर छोड़ने तक की धमकी दे दी थी. तो आइए जानते हैं इस ममाले की पूरी कहानी क्या है..

अजय देवगन और कंगना की मुलाकात

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अजय देवगन और कंगना रनौत फिल्म ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ की शूटिंग के दौरान काफी करीब आ गए थे. खबरें तो ऐसी भी हैं कि उस समय अजय और कंगना के बीच रोमांस जोरों पर था और बात यहां तक बढ़ गई थी कि अजय देवगन ने ‘रास्कल’ और ‘तेज’ जैसी फिल्में कंगना को दिलवाने में मदद तक की थी. क्योंकि माना जाता है कि कंगना से पहले फिल्म ‘तेज’ विद्या बालन को ऑफर की गई थी, जिसे बाद में कंगना को सिर्फ अजय के कहने पर दे दिया गया था.

काजोल ने दे दी थी घर छोड़ने की धमकी

दोनों के बीच नचदीकियां इतनी बड़ गईं थी कि कंगना अजय के लिए काफी सीरियस हो चुकी थीं.  जिसके बाद कहा ऐसा जाता है कि जब दोनों के अफेयर की खबरें काजोल तक पहुंची तो उन्होंने अजय को धमकी दे डाली थीं कि अगर उन्होंने कंगना के साथ दोबारा काम किया तो वह बच्चों के साथ घर छोड़ देंगी. हालांकि, अजय भी अपनी शादीशुदा जिंदगी बर्बाद नहीं करना चाहते थे. इसीलि उन्होंने खूद कंगना से दूरी बनाना शुरू कर दिया था.

जब कंगना नशे में पहुंची थी अजय के पास

फिल्म मैगज़ीन ‘स्टारडस्ट’ के मुताबिक, दोनों के बीच तकरार इतनी बढ़ गई कि एक दिन शूटिंग खत्म होने के बाद कंगना, अजय के कमरे में पहुंच गईं थी. वह शराब के नशे में थीं और ठीक से खड़ी भी नहीं हो पा रही थीं और अजय उनकी हालत देखकर चौंक गए थे. जिसके बाद कंगना को वापस भेजने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं गईं अजय ने कंगना को समझाया कि जब वो होश में आ जाएंगी तो बात करेंगे, लेकिन कंगना ने उनकी एक नहीं सुनी थी.

Why to seek entertainment from Youtube, Facebook, TV etc.. when all the entertainment is in the chattering of our thoughts!