Actor Demise : बॉलीवुड से एक बुरी खबर सामने आ रही है। एक्टर अजय देवगन के करीबी रहे एक एक्टर का अचानक निधन (Actor Demise) हो गया है। इस निधन से ना सिर्फ अजय देवगन बल्कि फिल्म इंडस्ट्री से हर कोई शख्स हैरान है। 57 वर्षीय इस एक्टर के निधन ने कई लोगों को दुखी कर दिया है।
बॉलीवुड एक्टर का बीमारी से हुआ निधन
दरअसल हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वह और कोई नहीं बल्कि मुकुल देव है। 57 वर्ष के मुकुल देव काफी लम्बे समय से बीमारी से जूझ रहे थे। जानकारी के मुताबिक, मुकुल देव का शुक्रवार रात निधन हो गया। शनिवार को जब उनके दोस्तों को उनकी मौत (Actor Demise) की खबर मिली तो वे उनके घर पहुंचे। उनकी मौत के कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है। उनके परिवार और दोस्तों की ओर से आधिकारिक बयान का इंतजार है।
बता दें कि मुकुल देव और अजय देवगन से बॉलीवुड फिल्म सन ऑफ सरदार में साथ काम किया था। जिसकी वजह से दोनों ही एक्ट्रर एक-दूसरे को अच्छे से जानते थे।
कमर्शियल पायलेट थे एक्टर मुकुल देव
‘सन ऑफ सरदार’, ‘आर..राजकुमार’, ‘जय हो’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके मशहूर एक्टर मुकुल देव ने 23 मई की रात दुनिया को अलविदा (Actor Demise) कह दिया। बहुत कम लोग जानते होंगे कि कई फिल्मों में एक्टिंग का हुनर दिखाने वाले मुकुल देव कभी पायलट थे।
आइए जानते हैं कि वे फिल्मों में कैसे आए। मुकुल ने कमर्शियल पायलट के तौर पर ट्रेनिंग ली थी। मुकुल ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी से हवाई जहाज़ उड़ाने का प्रशिक्षण प्राप्त किया।
नई दिल्ली में पले-बड़े थे मुकुल देव
मुकुल देव टीवी और बॉलीवुड का मशहूर चेहरा थे। जिन्होंने अपने लंबे करियर में कई टीवी शो और फिल्मों में काम किया था। शुरू से ही उनकी दिलचस्पी एक्टिंग में थी। इसलिए उन्होंने ग्लैमरस दुनिया की ओर रुख किया। मुकुल देव का जन्म नई दिल्ली में एक पंजाबी परिवार में हुआ था।
जिसकी जड़ें जालंधर के पास एक गाँव से जुड़ी हुई थीं। उनके पिता हरि देव एक सहायक पुलिस आयुक्त थे और उन्होंने ही मुकुल को अफ़गान संस्कृति से परिचित कराया था। उनके पिता पश्तो और फ़ारसी बोल सकते थे।
सुष्मिता सेन के साथ मुकुल ने किया करियर शुरु
मनोरंजन की दुनिया से मुकुल का पहला परिचय कक्षा 8 में हुआ जब उन्होंने दूरदर्शन के एक डांस शो में माइकल जैक्सन की नकल की और इसके लिए उन्हें पहला पारिश्रमिक मिला। सीरियल ‘मुमकिन’ (1996) से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाले मुकुल देव ने ‘फ़ियर फैक्टर इंडिया’ के पहले सीज़न की मेजबानी की।
उन्होंने ‘दस्तक’ से अपनी फ़िल्मी शुरुआत की, जिसमें उन्होंने एसीपी रोहित मल्होत्रा की भूमिका निभाई। यह पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन की भी पहली फ़िल्म थी।
यह भी पढ़ें : इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से मोहम्मद शमी हुए बाहर! ये खूंखार गेंदबाज करेगा रिप्लेस