Posted inबॉलीवुड

बिकनी पहन अक्षय कुमार की हीरोइन ने बनाया खाना, तस्वीरें वायरल

बिकनी पहन अक्षय कुमार की हीरोइन ने बनाया खाना, तस्वीरें वायरल

अक्षय कुमार के साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस हॉउसफुल 3 में दोनों साथ देखे गए थे, वहीं एक्ट्रेस की एक तस्वीर सुर्खियों में है , हालांकि एक्ट्रेस ने इस तस्वीर को खुद सोशल मीडिया पर वायरल किया , बता दे तस्वीर में एक्ट्रेस बिकनी पहने हुए नज़र आ रही है जहाँ वो खुद किचन में खाना पकाते हुए नज़र आ रही है|

बताते चले कि उन एक्ट्रेस का नाम नरगिस फाकरी है जो कि हॉउसफुल 3 में काम कर चुकी है इनके अलावा इस फ़िल्म मे रितेश , लिसा हेडन , जैकलीन ये सभी एक्ट्रेस मुख्य रोल में थी , नरगिस फाकरी की यह तस्वीर काफी वायरल हो रही , जहाँ लोगो को ये तस्वीर बहुत अच्छी लग रही , वही नरगीश की इस तस्वीर को 4 लाख लोगों ने लाइक किया|

देखें तस्वीरे –

बता दे की नरगिस केवल अक्षय के साथ नही बल्कि कई सितारों के साथ काम कर चुकी है , हालांकि नरगिस एक मूल बिदेशी अभिनेत्री है जो बॉलीवुड में भी काम करती है .

नरगिस की हिट फिल्में-

नरगिस  फाकरी अब तक मद्रास कैफे, राॅकस्टार, मैं तेरा हीरो -जैसी कई शानदार फिल्मों में काम कर चुकी हैं। नरगिस  की राॅकस्टार मूवी सबसे हिट रही। इस फिल्म में वह रणवीर कपूर के साथ नजर आई थी। इस फिल्म में उनके अभिनय को खूब पसंद किया गया था। नरगिस  को इस फिल्म से काफ़ी नाम कमाया ।

खबरों की माने तो नरगिस  की आने वाली फिल्म तोरबाज है। इस फिल्म में प्रमुख रूप से संजय दत्त नजर आएंगे। हालांकि यह फिल्म कब तक रिलीज होगी और कब शूट होगी इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं हैं।

 

 

 

 

ये भी पढ़े:

जम्मू-कश्मीर: शोपियां एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को किया ढेर |

Bigg Boss 14: पवित्रा ने एक साथ दो लड़कों को किया डेट, दोनों से कहती थी ये बात |

इन जिलों में महिलाओं के साथ होता है सबसे ज्यादा अत्याचार |

टिप टिप बरसा पानी गाने पर सिद्धार्थ ने बिगबॉस के घर में लगाई आग |

सुशांत ने 5 सालों में कमाए इतने रूपये, रिया पर खर्च हुआ इतना |

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version