बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘राम सेतु’ की शूटिंग में बिजी हैं, लेकिन इस पहले भी अक्षय कुमार की कई फिल्में रिलीज होने के लिए रुकी हुई हैं, इसमें ‘सूर्यवंशी’ का नाम भी शामिल है. ये फिल्म पिछले साल रिलीज होने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह से ये फिल्म अभी तक रिलीज नहीं हो पाई है, ऐसे में उम्मीद अब यही की जा रही है कि इस फिल्म को अगस्त के महीनें में रिलीज किया जा सकता है.
वहीं इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रही है, जिस वीडियो में अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी आपस में हाथापाई करते नज़र आ रहें हैं और फिर ये लड़ाई इतनी बढ़ जाती है कि इसके बीच मेें पूलिस वालों को आना पड़ जाता है. इस वीडियो को ‘सूर्यवंशी’ फिल्म के निर्माता करण जौहर ने खूद शेयर किया और फिर बाद में अक्षय ने भी इसे ट्विटर पर शेयर किया था.
अक्षय कुमार-रोहित शेट्टी की हाथापाई वाला वीडियो
इन दिनों अक्षय कुमार के फैन्स उनकी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म के सेट से एक वीडियो भी सामने आया था जो कि अब काफी वायरल हो रहा है. दरअसल, इस वीडियो में अक्षय कुमार और डायरेक्टर रोहित शेट्टी लड़ाई करते हुए नजर आ रहे थे. अक्षय की लड़ाई बढ़ती देख पुलिसवाले भी बीच में आ जाते हैं और दोनों को हटाने की कोशिश करते हैं. वीडियो में कटरीना कैफ भी नजर आ रही हैं.
https://twitter.com/akshaykumar/status/1194155278960336896?s=20
हालांकि वीडियो के अंत में पता चलता है कि दोनों सिर्फ मजाक में ये सब कर रहे थे. अक्षय और रोहित को स्टाफ जब छुड़ाता है तो दोनों हंसने लगते हैं. फैन्स भी दोनों की इस मस्ती को देखकर काफी खुश होते हैं. फिल्म की रिलीज के लिए पहले 30 अप्रैल तारीख तय की गई थी, लेकिन अब बदल कर अगस्त के महीने में रखने का फैसला किया है.
क्या OTT पर रिलीज होगी ‘सूर्यवंशी’?
वहीं बीच में सूर्यवंशी को ओटीटी पर रिलीज होने की खबरें भी सामने आई थीं, जिससे मेकर्स ने इनकार कर दिया था. बता दें कि, इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ कटरीना कैफ नजर आएंगी. फिल्म को रिलाइंस एंटरटेनमेंट, रोहित शेट्टी और धर्मा प्रोडक्शन प्रोड्यूस कर रहे हैं. अक्षय का कैरेक्टर सिम्बा के अंत में ही साफ हो गया था. फिल्म में डीसीपी वीर सूर्यवंशी के किरदार में अक्षय कुमार होंगे जो एंटी-टेरररिज्म स्क्वाड के चीफ थे.