Posted inबॉलीवुड

बॉलीवुड की इस हॉट एक्ट्रेस पर दिल हार बैठे हैं आरव, तो पिता अक्षय कुमार ने दी खुली छूट, बोले- ‘जो मर्जी करो उसके साथ..’  

Akshay Kumar Gave Freedom To His Son Aarav To Do Anything With This Bollywood Actress.

Akshay Kumar Son Aarav: बॉलीवुड स्टार (Bollywood Starts) का आज भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में बोलबाला है उनकी फैन फॉलोविंग भी किसी हॉलीवुड स्टार से पीछे नहीं है। इंडस्ट्री में ऐसे कई लोकप्रिय कलाकार हैं, जिनकी लोकप्रियता कभी कम नही हुई। और इनके बच्चे भी सुर्खियों में रहते हैं। क्योंकि वो स्टार्स के बेटे है। वो हमेशा मीडिया की नजरों में बने रहते हैं। आज हम एक ऐसे ही स्टार हीरो के बेटे की बात करने जा  रहे हैं। वो है अक्षय कुमार (Akshay kumar) के बेटे आरव(Aarav)।

यह बात तो सभी जानते हैं कि अक्षय कुमार (Akshay kumar) के बेटे आरव(Aarav) शुरुआती दिनों में लाइमलाइट से काफी दूर नजर आये हैं। लेकिन हाल ही में आरव काफी अधिक सुर्खियों में नजर आए। क्योंकि आरव ने एक ऐसी बात कह दी थी जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई। तो चलिए आपको बताते है क्या है कि आखिर आरव ने ऐसी कौन सी बात कह दी जिसकी वजह से वह इतनी सुर्खियों में आ गए थे।

ये एक्ट्रेस हैं Akshay kumar के बेटे आरव की क्रश

आरव कुमार

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार के बे(Akshay kumar) के बेटे आरव (Aarav)  आरव की क्रश कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस आलिया भट्ट हैं। (आलिया भट्ट Alia Bhatt)अपने चुलबुले अंदाज से किसी के भी दिल में जगह बना सकती हैं। आरव आलिया को बहुत पसंद करते हैं। आरव का कहना है कि वह आलिया की एक्टिंग के बहुत बड़े फैन हैं। उन्हें आलिया का हर अंदाज है और इसीलिए वह आलिया की तरफ अट्रैक्ट होते हैं।

आलिया को डेट पर ले जाना चाहते हैं आरव

आलिया भट्ट

अक्षय के बेटे आरव (Aarav) यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि वो एक फैन होने के साथ-साथ आलिया (Alia) को डेट पर भी ले जाना चाहते हैं। और साथ ही आलिया की तारीफ करते हुए आरव ने कहा कि वो आलिया ने बेहद कम उम्र में जिस मेहनत और लगन से काम किया है और हिट फिल्में देकर नाम कमाया है वह काबिले तारीफ है। आरव ने बताया कि वे आलिया की रीयलिस्टिक एक्टिंग के भी बहुत बड़े दीवाने हैं और अंत में उन्होंने कहा कि आलिया से जुड़ी लगभग हर एक चीज़ उन्हें पसंद है और कई फिल्में तो उन्होंने बस इसीलिए भी देखीं हैं क्योंकि उनमें आलिया ने एक्टिंग की थी।

21 साल के हुए अक्षय के बेटे आरव

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का बेटा आरव आज 21 साल का हो चुका है और एक्टर ने इस मौके पर बेटे को जन्मदिन की बधाई दी है। इसके साथ ही अक्षय ने आरव को 21 साल के होने पर एक छूट भी दी है। बेटे के जन्मदिन पर अक्षय ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में एक तस्वीर शेयर करते हुए अक्षय ने कैप्शन में लिखा -हाय मेरे अंग्रेज पुत्तर, आज तुम 21 के हो गए हो, लेकिन मेरे लिए तुम हमेशा वहीं छोटेे से आरव रहोगे, जो मेरी गोद में कूद जाएगा। अपने दिन को एंजॉय करो। अब तुम लीगल तौर पर वो सब कुछ कर सकते हो, जो तुम पहले से ही कर रहे हो, लव यू आरव, हमेशा आप पर पॅाउंड हे।

ट्विंकल खन्ना ने भी किया बेटे को विश

ट्विंकल खन्ना-आरव

पिता अक्षय कुमार के साथ-साथ एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने भी अपने बेटे को जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर बेटे की दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें पहली तस्वीर आरव के बचपन की है और दूसरी में ट्विंकल आरव के साथ हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा- टेक्निकल तरीके से अब तुम 21 साल के हो गए हो.।इसी के साथ अब वक्त आ गया है कि घर के असली मालिक को घर की चीजें सौंप दी जाए। जन्मदिन मुबारक हो।

ये भी पढ़ें: एशिया कप का मैन ऑफ द टूर्नामेंट खुद बनने के लिए रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी को बनाया बलि का बकरा, किया टीम इंडिया से बाहर

ये भी पढ़ें: लड़ते-लड़ते हारी टीम इंडिया, अक्षर पटेल की जुझारू पारी भी नहीं आई काम, बांग्लादेश ने 6 रनों से दी शिकस्त

Exit mobile version