Posted inबॉलीवुड

अक्षय कुमार ने अफेयर के बहाने की थी रवीना टंडन के साथ ऐसी शर्मनाक हरकत, पूरी तरह टूट गई थी एक्ट्रेस, फिर उठाया था ये बड़ा कदम  

Akshay-Kumar-Had-A-Shameful-Act-With-रवीना-टंडन-On-The-Pretext-Of-Having-An-Affair

रवीना टंडन: 90 के दशक की फेमस एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tondon) और खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के अफेयर के चर्चे तो सभी जानते थे। अक्षय कुमार की रवीना टंडन से पहली मुलाकात फिल्म ‘मोहरा’ के सेट पर हुई थी। फिल्म ‘मोहरा’ की शूटिंग खत्म होते-होते अक्षय और रवीना के प्यार के चर्चे बी-टाउन के गलियारों में होने लगे थे। कई बार दोनों को साथ में स्पॉट भी किया गया।

अक्षय ने दिया था रवीना टंंडन को धोखा (Raveena Tondon)

रवीना टंडन-अक्षय कुमार

90 की दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tondon) पर कई लोगों का दिल आया। लेकिन वह अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के प्यार में दीवानी थीं। एक इंटरव्यू में इस बात जिक्र करते हुए कहा था कि अक्षय ने एक वक्त पर 3-3 लड़कियों के साथ डेट कर रहे थे। उन्होंने रवीना से शादी का वादा भी किया था। लेकिन बाद में अक्षय की अफेयर की खबरों से परेशान होकर उन्होंने इस रिश्ते को तोड़ दिया था।

रवीना के साथ शिल्पा को भी डेट कर रहे थे अक्षय

रवीना टंडन-अक्षय कुमार-शिल्पा शेट्टी

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और रवीना टंडन (Raveena Tondon) ने 90 के दशक में एक साथ कई फिल्मों में काम किया। इस दौरान दोनों को प्यार हुआ और बात शादी तक पहुंच गई। कहा जाता है कि दोनों ने मंदिर में सगाई भी कर ली थी। रवीना ने बताया कि अक्षय कुमार के साथ अफेयर के दौरान उन्होंने पहली बार अक्षय को किस किया था। हालांकि उनके बेडरुम में भी साथ होने की अफवाहें आम रहीं हैं। लेकिन अक्षय अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे। रवीना ने इंटरव्यू में बताया कि अक्षय उनके साथ रिलेशनशिप में रहते हुए शिल्पा शेट्टी को डेट कर रहे थे। रवीना ने कहा था कि अक्षय ने उन्हें धोखा दिया। हालांकि उनके दोस्तों ने एक्ट्रेस को पहले ही अक्षय से दूर रहने को कहा था।

डिप्रेशन में चली गई थी रवीना

रवीना टंडन

कहा जाता है कि रवीना टंडन (Raveena Tondon) के साथ-साथ अक्षय कुमार (Akshay Kumar), शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) को भी डेट कर रहे थे। यह खबर जैसे ही रवीना को लगी तो अक्षय की इस हरकत से रवीना पूरी तरह टूट गईं। इसके बाद रवीना ने अक्षय से सारे रिश्ते खत्म कर दिए। अक्षय कुमार की बेवफाई रवीना टंडन बर्दाश्त नहीं कर पाई और वह डिप्रेशन का शिकार हो गई। एक तरफ उन्हें प्यार में धोखा मिला और दूसरी तरफ उनका करियर भी बर्बाद हो गया। हालांकि, कहा जाता है कि अक्षय ने शिल्पा शेट्टी को भी प्यार में धोखा दिया था और ट्विंकल खन्ना से शादी कर ली।

रवीना ने अक्षय के खिलाफ दिए कई बेतुके बयान

रवीना टंडन

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि रवीना टंडन (Raveena Tondon), अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से इतनी नाराज थी कि उन्होंने मीडिया में अक्षय के बारे में कई बेतुके बयान दिए। रवीना ने यह तक कह दिया कि खिलाड़ी कुमार को हर सुंदर लड़की को प्रपोज करने की आदत है। मुबंई की 75% लड़कियों के माता-पिता को वो मम्मी-पापा कहते हैं,यहीं नहीं रवीना ने एक फैशन मैग्जीन को इंटरव्यू देते हुए कहा था कि अक्षय के पास सब कुछ है सिर्फ वफादारी नहीं है।

ये भी पढ़ें: अंडरवर्ल्ड डॉन के प्यार में पड़ी इन 5 एक्ट्रेसेस का हुआ था बद से बदतर हाल, नंबर 2 वाली को तो जेल की खानी पड़ी थी हवा

ये भी पढ़ें: कभी खुशी कभी गम में ऋतिक रोशन के बचपन का किरदार निभाने वाला लड्डू अब हो गया हैं बड़ा, तस्वीरें देखकर पहचानना हुआ मुश्किल

Exit mobile version