Posted inबॉलीवुड

2500 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं अक्षय कुमार, कहां-कहां से होती है कमाई? जानिए सबकुछ 

Akshay Kumar Ki Kha Kha Se Hoti Hai Kamai Jaanein Sab

Akshay Kumar: बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार असल जिंदगी के भी हीरो हैं. वह न सिर्फ अपने लिए जीते हैं बल्कि अपनी कमाई से जरूरतमंदों की भी मदद करते हैं. वहीं, 2024-25 में अक्षय कुमार ने 120 करोड़ रुपये का टैक्स भरा है. बता दें कि 2500 करोड़ की नेटवर्थ वाले अक्षय (Akshay Kumar) के पास कई आलीशान प्रोपर्टी हैं. आइए तो आगे जानते हैं खिलाड़ी कुमार के पास कितनी संपत्ति है और कहां-कहां से कितनी कमाई होती है?

एक फिल्म के लिए कितनी फिस लेते हैं अक्षय कुमार?

साल 1991 में फिल्म सौगंध से अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसी साल उनकी फिल्म ‘दीदार’ (1991) रिलीज हुई. जिसके लिए उन्होंने महज 50,000 रूपये की फिस ली थी. लेकिन अब खिलाड़ी कुमार करोड़ों में फिस चार्ज करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक फिल्म के लिए 90 करोड़ से लेकर 145 करोड़ रूपये तक चार्ज करते हैं. इसके अलावा वह फिल्मों के प्रॉफिट से भी हिस्सा लेते हैं. हालांकि अक्षय कुमार ने “कन्नप्पा” के लिए सिर्फ 6 करोड़ फिस ली थी.

ब्रांड एंडोर्समेंट से कितनी होती है कमाई?

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) प्रति ब्रांड एंडोर्समेंट से 6 से 10 करोड़ तक कमाते हैं. हालांकि, ये राशि प्रतिदिन के हिसाब से 2 से 3 करोड़ भी हो सकती है. वहीं, अक्षय लाइव इवेंट और फंक्शन के लिए 2 करोड़ तक फिस लेते हैं. बता दें कि, मिस्टर खिलाड़ी कुमार विमल के लिए उनकी मीठी इलायची का विज्ञापन करते हैं.

अक्षय कुमार के पास है कितनी प्रोपर्टी?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) करोड़ों की प्रोपर्टी के मालिक हैं. उनके जुहू वाले डुपलैक्स की कीमत करीब 80 करोड़ है. 2021 में, अक्षय कुमार ने मुंबई के वर्ली में ₹4.85 करोड़ की और टोरंटो में एक पूरी पहाड़ी खरीदी. जिसकी कीमत करोड़ों में हैं. इसके अलावा  टोरंटो में उनके पास कई अपार्टमेंट हैं.

2022 में, अक्षय ने मुंबई के खार पश्चिम उपनगर में एक ऊंची इमारत की 19वीं मंजिल पर 7.84 करोड़ में एक अपार्टमेंट खरीदा. नवंबर 2017 में कुमार ने 4.12 करोड़ में 1,281 वर्ग फीट क्षेत्र में फैली हुई एक प्रोपर्टी खरीदी. इसमें 59 वर्ग फीट की सिर्फ बालकनी ही थी.

अक्षय कुमार के पास कितनी गाड़ियां?

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के पास कई लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन है. जिसमें रोल्स रॉयस फैंटम, मर्सिडीज-बेंज जीएलएस, रेंज रोवर वोग और पोर्श कैयेन है जैसी महंगी गाड़ियां शामिल हैं. इसके अलावा, उनके पास हार्ले डेविडसन और अन्य बाइकें हैं. लेकिन टोयोटा वेलफायर अक्षय को बेहद पसंद है.

ये भी पढ़ें: 17 सालों बाद Akshay Kumar और प्रियंका का ‘बरसात’ सॉन्ग हुआ रिलीज, पत्नी ट्विंकल की वजह से अभिनेता ने छोड़ी थी फिल्म

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...

Exit mobile version