Posted inबॉलीवुड

Akshay Kumar की फिल्म ‘राम सेतू’ का म्यूजिक ट्रेक ‘Jai Shree Ram’ हुआ रिलीज, यूजर्स ने लगाई ‘राम नाम’ के जयकारों की बौछार

Akshay Kumar की फिल्म 'राम सेतू' का म्यूजिक ट्रेक 'Jai Shree Ram' हुआ रिलीज, यूजर्स ने लगाई 'राम नाम' के जयकारों की बौछार
Akshay Kumar की फिल्म 'राम सेतू' का म्यूजिक ट्रेक 'Jai Shree Ram' हुआ रिलीज, यूजर्स ने लगाई 'राम नाम' के जयकारों की बौछार

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी फिल्म ‘राम सेतू’ (Ram Setu) को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। उनकी यह फिल्म 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। बता दें कि हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था।

जिसे देख के दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर बज बन गया हैं। वहीं हाल ही में फिल्म का ‘जय श्री राम’ (Jai Shree Ram) का म्यूजिक ट्रेक रिलीज किया हैं। इस म्यूजिक ट्रेक को काफी पसंद किया जा रहा हैं।

Akshay Kumar ने म्यूजिक ट्रेक किया शेयर

Akshay Kumar की फिल्म ‘राम सेतू’ का म्यूजिक ट्रेक ‘Jai Shree Ram’ हुआ रिलीज, यूजर्स ने लगाई ‘राम नाम’ के जयकारों की बौछार

दरअसल हाल ही में अक्षय (Akshay Kumar) ने अपनी फिल्म ‘राम सेतू’ के म्यूजिक ट्रेक ‘जय श्री राम’ (Jai Shree Ram) को अपने सोशल मीडिया अंकाउट पर साझा किया हैं। उन्होंने इस ट्रेक को शेयर करते हुए लिखा हैं कि,

 “लोगों की मांग पर! सबसे शक्तिशाली मंत्र जारी किया जा रहा है! #JaiShreeRam #RamSetu। 25 अक्टूबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं।”

विक्रम मोंट्रोस ने दिया अपनी आवाज में म्यूजिक

Akshay Kumar की फिल्म ‘राम सेतू’ का म्यूजिक ट्रेक ‘Jai Shree Ram’ हुआ रिलीज, यूजर्स ने लगाई ‘राम नाम’ के जयकारों की बौछार

बता दें कि फिल्म ‘राम सेतू’ के म्यूजिक ट्रेक ‘जय श्री राम’ (Jai Shree Ram) को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं और अक्षय (Akshay Kumar) के पोस्ट पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। वहीं इस ट्रेक को विक्रम मोंट्रोस ने अपनी सुरीली आवाज दी हैं। इतना ही नहीं बल्कि विक्रम मोंट्रोस ने ही इसका म्यूजिक कंपोज किया है। हालांकि लिरिक्स शेखर अस्तित्व द्वारा लिखे गए हैं।

फिल्म में दिखाई देंगे कई बॉलीवुड कलाकार

Akshay Kumar की फिल्म ‘राम सेतू’ का म्यूजिक ट्रेक ‘Jai Shree Ram’ हुआ रिलीज, यूजर्स ने लगाई ‘राम नाम’ के जयकारों की बौछार

वहीं फिल्म की बात करें तो अक्षय (Akshay Kumar) की ‘राम सेतु’ एक एक्‍शन-एडवेंचर फिल्‍म हैं। जिसे अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बनाया गया हैं। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा जैकलीन फर्नांडिस, नुसरत भरुचा और सत्‍या देव मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। बता दें कि अक्षय एक आर्कियोलॉजिस्‍ट के किरदार में नजर आने वाले हैं। बहरहाल फिल्म का टीजर ही रिलीज किया गया हैं, अभी सभी को बेसब्री से फिल्म के ट्रेलर का इंतजार हैं।

 

यह भी पढ़िये :

Akshay Kumar की फिल्म ‘रामसेतु’ का टीजर हुआ रिलीज, एक्शन और जय श्री राम के नारों ने बढ़ाई उत्सुकता|

Akshay Kumar ने दिखाई अपनी दरियादिली, अपने हेयर स्टाइलिस्ट की मौत के बाद उनके परिवार का उठाया जिम्मा| 

जब फिल्म प्रोड्यूसर ने Akshay Kumar की सरेआम कर दी थी बेइज्जती, कहा – “तुम्हारी इतनी औकात नहीं हैं….|

Exit mobile version