बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर का चैट शो ‘कॉफी विद करण’ इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा हैं। शो में आए दिन किसी ने किसी सेलेब्स के राज का खुलासा होता रहता हैं। लेकिन शो की खास बात यह हैं कि यहां सेलेब्स अपनी पर्सनल लाइफ के साथ अपनी प्रोफेशनल लाइफ के राज के खुलासे करते हुए भी नजर आते हैं।
अब तक इस शो के कई एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं। लेकिन हाल ही में प्रसारित इस शो के एपिसोड में करीना कपूर खान और आमिर खान बतौर गेस्ट नजर आए थे। जहां करीना ने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की तुलना बॉलीवुड के दूसरे अभिनेताओं से की हैं। तो वहीं करीना के इसी बयान पर हाल ही में अक्षय ने अपना रिएक्शन दिया हैं।
करीना ने Akshay Kumar पर दिया बयान
दरअसल हाल ही में ‘कॉफी विद करण’ का नया एपिसोड टेलिकास्ट हुआ था। जिसमें आमिर खान और करीना कपूर खान ने एक साथ शिरकत की थी। जहां दोनों ने ही अपनी जिंदगी के कई राज का खुलासा किया। तो वही करीना ने अक्षय (Akshay Kumar) के बारे में बात करते हुए, उनके 30 दिनों में किसी भी फिल्म को पूरा करने के काम की सराहना की और साथ ही उनकी एक्टिंग और उनके काम के प्रति ईमानदारी की जमकर तारीफ की थी। ऐसे में करीना के इस बयान पर हाल ही में अक्षय ने अपना रिएक्शन दिया हैं, जो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं।
अक्षय कुमार ने करीना की टिप्पणी का दिया जवाब
बता दें कि हाल ही में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने एक मीडिया चैनल को इंटरव्यू दिया हैं। जहां उन्होंने करीना के ’30 दिनों में फिल्म को पूरा करने’ वाले बयान पर कहा हैं कि,
“फिल्मों को समय पर पूरा करने के प्रतिबद्धता उनके अंदर निर्माताओं पर शूटिंग का पूरा खर्चा कम करने की वजह से हैं। उन्होंने फिल्मों को जल्दी पूरा करने का ठाना हुआ हैं।”
अक्षय ने अपने इंटरव्यू में आगे कहा कि, ‘वह बॉलीवुड में अकेले ऐसे एक्टर हैं जो शनिवार और रविवार में पूरा दिन काम करते हैं और फिल्मों की शूटिंग को जल्द से जल्द पूरा करते हैं। ‘
साल में अक्षय की बहुत सी फिल्में होती हैं रिलीज
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस से पहले भी अक्षय (Akshay Kumar) के वर्क कमिटमेंट को लेकर भी सोशल मीडिया में सवाल उठे थे कि वह साल में बहुत सी फिल्में करते हैं इस वजह से अक्षय अपने हर प्रोजेक्ट को अपना ज्यादा समय नहीं दें पाते हैं या उतना कमिटेड नहीं हो पाते हैं जितना की दूसरे स्टार्स। हांलाकि अपने इंटरव्यू में इस बात का जवाब देते हुए अक्षय ने कहा कि,
“मैं फिल्म सेट पर 8 घंटे काम करता हूं, लेकिन मैं उन 8 घंटों में से एक भी मिनट वैनिटी वैन में नहीं बिताता। मैं हमेशा मूवी सेट के फ्लोर पर खड़ा रहता हूं। मेरे 8 घंटे बाकी स्टार्स के 14-15 घंटो के बराबर हैं। ये मेरा फिल्म के साथ कमिटमेंट हैं।”