Posted inबॉलीवुड

अपने से आधी उम्र की एक्ट्रेस के साथ रोमांस करते नजर आये अक्षय कुमार, फोटो वायरल

अपने से आधी उम्र की एक्ट्रेस के साथ रोमांस करते नजर आये अक्षय कुमार, फोटो वायरल

मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार इस कोरोनाकाल में अपनी अगली फिल्म ‘पृथ्वीराज’ की शूटिंग शुरू कर दी है. अक्षय कुमार की यह फिल्म राजा पृथ्वीराज के जीवन और उनकी वीरता पर आधारित है.  वहीं अगर हम अक्षय के उम्र की बात करें तो वह अब 53 साल के हो गए हैं, लेकिन अब भी वह इतने फिट दिखते हैं. अपनी फिटनेस की वजह से अक्षय इस उम्र में भी आज के युवा एक्टर्स को मात देते हैं.

जानकारी के मुताबिक अक्षय ज्यादातर फ़िल्में अपने से आधी उम्र या उससे कम की भी हीरोइनों के साथ बनाते हैं, लेकिन उनकी जोड़ी सबके साथ एक दम हिट होती है. सभी उम्र कि ऐक्ट्रेसेस के साथ वो फ्रेम में बेहद आकर्षक दिखते हैं.

ये भी पढ़ें:GOLD PRICE : सस्ता सोना खरीदने का अंतिम मौका, दिवाली तक हो जायेगा इतना महंगा

ऐसे में आपको बता दें अभी हाल ही में लंदन से लौटने के बाद अक्षय ने अपनी नई हीरोइन मानुषी छिल्लर के साथ फिल्म ‘पृथ्वीराज’ की शूटिंग शुरू कर दी है. बता दें कि मानुषी कि उम्र भी अक्षय की उम्र से बहुत कम है. लेकिन फिर भी अक्षय कि फिटनेस के कारण उनकी जोड़ी मानुषी के साथ क्ल्हूब जम रही है. दोनों इस फिल्म में जबरदस्त रोमांट करते भी दिखाई देंगे.

हाल ही में फिल्म के सेट से दोनों की पिक्चर भी वायरल हुई है, जिसमें दोनों साथ में काफी अच्छे दिख रहे हैं. खिलाड़ी कुमार और मानुषी की ये पिक्चर सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है. फैन्स उनकी इस खूबसूरत जोड़ी को देखें के लिए काफी एक्साइटेड हैं.

वहीं अगर मानुषी छिल्लर की बात करें तो उन्होंने साल 2017 में मिस वर्ल्ड का ताज पहना था. प्रियंका चोपड़ा के बाद ये करिश्मा 17 साल बाद मानुषी छिल्लर ने ही कर दिखाया था. वहीं वह फिल्म ‘पृथ्वीराज’ से डेब्यू करने जा रहीं हैं.

 

 

ये भी पढ़े:

करिश्मा कपूर इस वजह से आज तक करती हैं अक्षय कुमार से नफरत |

कौन है मेथियस डेनमार्क जिसे तापसी पन्नू कर रही हैं डेट, जानिए |

बिग बॉस 14: सिद्धार्थ शुक्ला ने गौहर खान को बताया गर्ल फ्रेंड सुनकर माँ ने दिया ये रिएक्शन |

64 साल की रेखा किसके नाम का लगाती हैं सिंदूर? खुद एक्ट्रेस ने दिया जवाब |

62 साल से कुंवारे हैं मुकेश खन्ना, क्या भीष्मपितामह के किरदार है वजह? जानिए |

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version