बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म के जरिये इन दिनों अक्षय इन दिनों खबरों में भी छाए हुए हैं। उनकी फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ अपने रिलीज से पहले ही खबरों का हिस्सा बन गई थी। इस से जुड़े विवादों ने इस फिल्म की लोकप्रियता में इजाफा किया हैं। वहीं अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का एक इंटरव्यू इन दिनों एक बार खबरों में छाया हुआ हैं।
अक्षय कुमार ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से की खास अपील
एएनआई को दिए अपने इस इंटरव्यू में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने एक अपील की हैं। दरसल एएनआई के इंटरव्यू के दौरान अक्षय कुमार ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से एक खास अपील की हैं। अभिनेता ने सम्राट पृथ्वीराज और महाराणा प्रताप जैसे भारतीय राजाओं से कहानियों को पाठ्यपुस्तकों में शामिल करने के लिए अनुरोध किया हैं।
अक्षय कुमार ने पाठ्यपुस्तकों में भारतीय राजाओं के विषय में लिखने के लिए किया अनुरोध
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपने इस इंटरव्यू में कहा हैं कि इतिहास की पाठ्यपुस्तकों में भारतीय राजाओं के विषय में बहुत ही कम हैं। जबकि आक्रमणकारियों के विषय में भरपूर सामग्री उपलब्ध हैं। भारतीय राजाओं के बारें में कोई लिखने वाला नहीं हैं। हम आने वाली पीढ़ी को अपने इतिहास के बारें में किस तरह अवगत कराएंगे।