Posted inबॉलीवुड

जब आधी रात में चोर की तरह Samantha के घर में घुसे Akshay Kumar, बुलानी पड़ी पुलिस

Akshay Kumar

मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार और खतरों के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अक्सर अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में वह अपनी फिल्म ‘अतरंगी रे’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्मों के अलावा अक्षय विज्ञापनों में भी अक्सर नजर आते रहते हैं। वहीं इन दिनों बॉलीवुड में डेब्यू करने को लेकर साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस समांथा (Samantha) रुथ प्रभु चर्चा का विषय बनी हुई हैं। इस बीच अक्षय और समांथा के लेकर ऐसा कुछ देखने को मिला जो अब इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

एक्ट्रेस Samantha रुथ ने हाल ही में बॉलीवुड में किया डेब्यू

सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह साउथ की एक्ट्रेस समांथा (Samantha) रुथ प्रभु के घर में चोरों की तरह आधी रात को टॉर्च लेकर घुसते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि यह एक विज्ञापन का सीन है जिसमे अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ साउथ की बेहतरीन अदाकारा समांथा भी नजर आ रही हैं। हाल ही में समांथा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के साथ ही उन्होंने सुपरस्टार अक्षय कुमार से हाथ मिला लिया। हालांकि यह दोनों अभी किसी फिल्म में नहीं बल्कि एक विज्ञापन में ही साथ नजर आ रहे हैं।

 

चोरी के इरादे से समांथा के घर में घुसे Akshay Kumar

आपको बता दें कि, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और समांथा रूथ ने हाल ही में एक साथ कुरकुरे का विज्ञापन किया है। इस विज्ञापन की शुरुआत में अक्षय कुमार रात के अंधेरे में समांथा के घर में चोरी करने के लिए घुस जाते हैं, तभी उन्हें वहां कुरकुरे का पैकेट दिखाई देता है और जैसे की अक्षय वह पैकेट निकालकर भागने लगते हैं तभी वहां समांथा पहुंच जाती हैं।

एक्ट्रेस ने बुलाई खतरों के खिलाड़ी के लिए पुलिस

एक्ट्रेस अक्षय से कुरकुरे का पैकेट छीन कर कहती हैं इतना टेस्टी कुरकुरे अकेले कैसे खाओगे? इसके बाद समांथा (Samantha) पैकेट खोलती हैं और वह अक्षय से कहती हैं लो तुम भी खा लो। कुरकुरे का पैकेट खत्म होने के साथ ही अक्षय जैसे ही वहां से जाने लगते हैं, तभी समांथा कहती हैं अरे, रुकिए ना गाड़ी बुलवाई है यह सुनकर अक्षय (Akshay Kumar) चौक जाते हैं इसके बाद बाहर पुलिस की गाड़ी की आवाज सुनाई देती है।

जल्द आने वाली है दोनों की ये अपकमिंग फिल्में

सोशल मीडिया पर विज्ञापन वायरल होने के साथ ही यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, और इन दोनों से एक साथ फिल्म में काम करने की गुजारिश कर रहे हैं। वही बात करें इन दोनों की वर्क फ्रंट की तो अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जल्द ही कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं, जिनमें से पृथ्वीराज, राम सेतु, रक्षाबंधन प्रमुख है। वहीं समांथा के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म यशोदा में दिखाई देंगी। इसके अलावा वह तमिल फिल्म काथु वेंदु रंधाल और शाकुंतलम में भी बिजी चल रही हैं। ये फिल्में अभी पोस्ट प्रोडक्शन फेज में है।

अक्टूबर में ही हुई शादी और तलाक

आपको बता दें कि पिछले साल 6 अक्टूबर 2021 में सोशल मीडिया पर एक स्टेटमेंट जारी करते हुए समांथा ने अपने और नागा चैतन्य की तलाक की खबर को कन्फर्म किया था। वहीं तलाक के बाद नागा चैतन्य ने समांथा को बतौर एलिमनी 200 करोड़ रुपए ऑफर किए थे। लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया था। वहीं बात करें दोनों की शादी की तो उनकी शादी भी अक्टूबर महीने में ही हुई थी। समांथा और नागा चैतन्य की शादी 6 अक्टूबर 2017 को गोवा में हिंदू और क्रिश्चियन रीति रिवाज से हुई थी।

Exit mobile version