Posted inबॉलीवुड

बेटे आरव को पापा की हर फिल्म लगती हैं बकवास, खुद अक्षय कुमार ने बताई सच्चाई, वजह जानकर आपको भी होगी हैरानी 

Akshay-Kumars-Son-Aarav-Calls-Fathers-Films-Rubbish-You-Will-Also-Be-Surprised-To-Know-The-Reason

Akshay Kumar: बॉलीवुड (Bollywood) के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ (Mission Raniganj) को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। इस फिल्म को लेकर अक्षय की काफी तारीफ हो रही है। इसी बीच अक्षय ने अपने हालिया इंटरव्यू में एक बड़ा खुलासा किया है। एक्टर ने बताया जब भी उनकी कोई फिल्म रिलीज होती है तो उसे देखकर उनके बच्चों का रिएक्शन कैसा होता है। इस दौरान अक्षय ने अपने बेटे को लेकर भी कई खुलासे किए है। आइये आपको बताते है क्या कहा अक्षय ने…

मां ने मेरी हर फिल्म 7-8 बार देखी हैं – Akshay Kumar

Akshay Kumar

हाल ही में जब एएनआई पॉडकास्ट के दौरान अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से पूछा गया कि क्या उनकी मां ने उनकी फिल्में देखी है, तो एक्टर ने कहा कि, “उन्होंने मेरी सारी फिल्में 7-8 बार देखी थी।” वहीं जब अक्षय से पिता को लेकर सवाल किया गया तो एक्टर ने कहा कि, “उनका निधन काफी पहले हो गया था। इसलिए वो मेरा स्टारडम उतना नहीं देख पाए..जितना मेरी मां ने देखा है..”

बेटे आरव को बकवास लगती हैं मेरी फिल्में – Akshay Kumar

Akshay Kumar-Aarav

वहीं जब पॉडकास्ट के दौरान अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से ये सवाल पूछा गया कि उनके बच्चों का उनकी फिल्मों पर कैसा रिएक्शन होता है, तो अक्षय ने कहा कि, मेरी बेटी तो अभी ये सब समझने के लिए बहुत छोटी है, हां लेकिन मेरा बेटा जब मेरी फिल्म देखता है और उसे पसंद आती है तो वो कहता है कि गुड डैड मुझे तुम पर गर्व है और अगर पसंद नहीं आती तो वो कहता है कि सॉरी पापा लेकिन ये फिल्म बकवास है।

फैशन डिजाइनिंग करना चाहता है आरव

Akshay Kumar,Aarav And Twinkle Khanna

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपने बेटे आरव (Aarav)  के बारे में बात करते हुए कहा कि ‘मैं अपने बेटे को फ़िल्में दिखाना चाहता हूं, उसे फ़िल्मों के बारे में बताना चाहता हूं, लेकिन वो फ़िल्में देखने में बिल्कुल दिलचस्पी नहीं रखता। उसको बस अपने काम में रूचि है। वो खूब पढ़कर फैशन डिजाइनिंग करना चाहता है। बता दें कि अक्षय कुमार ने बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की बेटी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) से शादी की है। दोनों, दो बच्चे आरव (Aarav) और नितारा (Nitara) के माता-पिता हैं।

ये भी पढ़ें: ‘उन्हें फॉलोवर्स बढ़ाने थे..’ विराट से झगड़ा सुलझाने के बाद नवीन उल हक ने फिर से की ऐसी हरकत, जानकर हर फैन का खौल उठेगा खून

ये भी पढ़ें: VIDEO: टीम इंडिया को मिली बड़ी खुशखबरी, पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले अहमदाबाद पहुंचा विस्फोटक भारतीय बल्लेबाज

Exit mobile version