Posted inबॉलीवुड

फिल्मों से दूर रहेगा अक्षय कुमार का बेटा, चुनेगा पापा से अलग रास्ता, इस इंडस्ट्री में बनाएगा पहचान

Akshay Kumar'S Son Will Stay Away From Films, Will Choose A Different Path From His Father
Akshay Kumar's son will stay away from films, will choose a different path from his father

Akshay Kumar: बॉलीवुड में अक्सर स्टार किड्स अपने माता-पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए फ़िल्मी दुनिया में कदम रखते हैं, लेकिन इस बार मामला अलग है. सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के बेटे ने फिल्मों से दूर रहने और अपने पिता की तरह अभिनय न करने का फैसला किया है. उनका मानना ​​है कि वह अपनी खुद की पहचान बनाना चाहते हैं और इसके लिए वह एक बिल्कुल अलग इंडस्ट्री चुनेंगे.

Akshay Kumar ने की पेरेंटिंग की बात

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने मीडिया से अपनी पेरेंटिंग शैली के बारे में बात की और कहा, “मैं बिल्कुल भी सख्त नहीं हूं. यह मेरी पत्नी का काम है. वह बहुत गंभीर हैं और हम तीनों बच्चों – मुझे, नितारा और आरव – को नियंत्रण में रखती हैं.” मैं अपने बेटे के लिए एक दोस्त की तरह हूँ. वह 23 साल का है और बहुत जल्दी बड़ा हो गया है. वह विश्वविद्यालय में पढ़ रहा है और अपनी पढ़ाई में पूरी तरह से लगा हुआ है, उसकी कोई बुरी आदत नहीं है. वह काफी हद तक ट्विंकल जैसा है; उसे भी पढ़ना बहुत पसंद है, बिल्कुल ट्विंकल की तरह.”

Also read…नई टीम से खेलेंगे जसप्रीत बुमराह, खुद सोशल मीडिया पर किया चौंकाने वाला ऐलान

इस फील्ड में जाना चाहते आरव

Akshay Kumar

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) आगे कहते हैं, “वह फ़िल्मों में नहीं आना चाहता. उसने मुझसे साफ़ कह दिया है, ‘पिताजी, मैं नहीं आना चाहता.’ मैंने उससे अपनी प्रोडक्शन कंपनी संभालने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं चाहता. वह फ़ैशन के क्षेत्र में ही रहना चाहता है और डिज़ाइनर बनना चाहता है.” वह अभी फ़ैशन की पढ़ाई कर रहा है और अपनी ज़िंदगी से खुश है। मैं चाहता हूँ कि वह फ़िल्मों में आए, लेकिन मैं उसके फ़ैसले से भी खुश हूँ.

Akshay ने सोशल मीडिया पर बेटे को दी बधाई

हाल ही में आरव का 23वाँ जन्मदिन था. अक्षय कुमार ने उन्हें जन्मदिन पर एक हस्तलिखित पत्र दिया. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने बताया, “मैंने उन्हें उनके जन्मदिन पर एक पत्र लिखा था, जिसमें लिखा था, ‘तुम्हारे पिता फिल्म के दृश्यों के लिए बहुत भागदौड़ करते थे.”, फिल्मांकन के दौरान मुझे बहुत भागदौड़ करनी पड़ी, लेकिन सबसे ज़रूरी चीज़ है धैर्य. ज़िंदगी में हर चीज़ दो मिनट के नूडल्स जैसी नहीं होनी चाहिए. दो मिनट में सब कुछ नहीं मिल सकता. धीमी आंच पर पकाना दो मिनट वाले नूडल्स से कहीं बेहतर है.’ इतना ही नहीं अक्षय ने सोशल मीडिया पर आरव को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक बेहद प्यारी पोस्ट भी लिखी।

Akshay Kumar से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version