Superstar: शराब की लत एक ऐसी समस्या है जो अच्छे-अच्छे इंसान की इंसानियत को बर्बाद कर देती है. हमारे कलाकार भी इससे अछूते नहीं हैं. फिल्मी सितारों का शराब और ड्रग्स का सेवन करना कोई नई बात नहीं है.
अक्सर कई ऐसे सितारे होते हैं जिन पर नशे में धुत होने के आरोप लगते हैं. तो चलिए इस बीच जानते हैं कौन हैं वो सुपरस्टार्स (Superstar) जिन्होंने शराब की वजह से अपनी जिंदगी बर्बाद कर ली?
शराब की वजह से हुए बर्बाद
रैप म्यूजिक के बादशाह कहे जाने वाले सुपरस्टार्स (Superstar) हनी सिंह का करियर भी शराब की वजह से बर्बाद हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हनी सिंह की जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया जब वो हमेशा शराब के नशे में रहते थे. शराब पीने की आदत के कारण हनी सिंह का वज़न काफ़ी बढ़ गया और उन्हें कई बीमारियों ने भी घेर लिया. कहा जा सकता है कि हनी सिंह के करियर को बर्बाद करने में शराब की बड़ी भूमिका रही.
नशे में धुत होकर की सबसे लड़ाई
शराब की लत के कारण अभिनेता कपिल शर्मा का करियर लगभग बर्बाद हो गया था. सुपरस्टार्स (Superstar) कपिल शर्मा ने नशे में धुत होकर सुनील ग्रोवर से झगड़ा भी किया था. इसके बाद न सिर्फ़ कपिल का शो बंद हो गया, बल्कि वे डिप्रेशन में भी चले गए थे. हालांकि, कपिल ने समय रहते अपनी इस आदत पर लगाम लगा दी और तभी उनका करियर पटरी पर आ सका.
Also Read…बॉलीवुड के मशहूर विलेन की बेटी थी अमाल मलिक की क्रश, BB19 में खुद किया खुलासा
पीक करियर में बर्बाद की लाइफ
संजय दत्त ने अपने करियर की शुरुआत से ही अपने प्रशंसकों को अपना मुरीद बना लिया था, लेकिन एक समय ऐसा भी आया जब सुपरस्टार्स (Superstar) ने ड्रग्स और शराब की लत के शिकार हो गए. उनकी इस लत ने उनके करियर को भी प्रभावित किया, लेकिन आज वे इस लत से दूर एक अच्छी ज़िंदगी जी रहे हैं.
संजय दत्त का नाम कई ऐसे मामलों से भी जुड़ा जिसका सीधा असर उनके करियर पर पड़ा. वे जेल भी गए, लेकिन इस दौरान ड्रग्स की लत ने उन्हें उबरने नहीं दिया. इसी लत पर आधारित उन पर संजू नाम की फिल्म भी बनी. अपनी लत को मात देने के लिए संजय दत्त रिहैब गए।