Posted inबॉलीवुड

आलिया भट्ट को पसंद आई Allu Arjun की ‘पुष्पा’, साथ में काम करने की इच्छा जताते हुए कही ये बात…

Allu Arjun Alia Bhatt

मुंबई: हाल ही में आई साउथ की फिल्म ‘पुष्पा द राइज’ (Pushpa The Rise) का क्रेज ना सिर्फ देश में बल्कि विदेशों पर भी काफी देखने को मिल रहा है। वहीं, इस फिल्म की शानदार सफलता के बाद सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के साथ कई बॉलीवुड अभिनेत्री काम करने की इच्छा भी जता चुकी हैं। इस बीच अब एक और एक्ट्रेस का नाम इस लिस्ट में शामिल हो गया है। तो आइए बताते है अब वो कौन सी अभिनेत्री है जो अल्लू अर्जुन के साथ काम करने को बेकरार है।

आलिया ने जताई ये इच्छा

आपको बता दें कि फिल्म पुष्पा के ब्लॉकबस्टर होने के बाद साउथ सुपरस्टार अल्लु अर्जुन के दीवाने बॉलीवुड के कई कलाकार भी बन चुके हैं। साथ ही कई एक्ट्रेसेज उनके साथ काम करने की इच्छा भी जताई है। अब इस लिस्ट में एक और अदाकारा आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का नाम भी शामिल हो चुका है। गंगूबाई काठियावाड़ी के प्रमोशन में जुटी एक्ट्रेस ने हाल ही में अल्लु अर्जुन के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की है।

फिल्म पुष्पा के बाद अल्लु की दीवानी हुई Alia Bhatt

गौरतलब है कि, आलिया भट्ट उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जिनके साथ काम करने का कई स्टार्स सपना देखते है। लेकिन आलिया पुष्पा के फायर यानी अल्लु अर्जुन की दिवानी हैं। उन्होंने हाल में उनके साथ काम इंडिया टु डे की रिपोर्ट के अनुसार आलिया (Alia Bhatt) ने कहा, ‘मेरे पूरे परिवार ने पुष्पा को देखा है और अल्लू अर्जुन के फैन बन गए हैं।

घरवालों ने पूछा कब बनेगी आलू और अल्लु की जोड़ी

उन्होंने आगे बताया कि, वो मुझसे पूछ रहे हैं’, कि ‘मुझे उनके साथ जोड़ी बनाने का मौका कब मिलेगा। जैसा कि वे मुझे घर पर आलू कहते हैं, वो पूछ रहे हैं, आलू आप अल्लू के साथ कब काम करेंगे अगर मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला तो मुझे खुशी होगी।’ आपको बता दें कि आलिया इन दिनों अपनी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं।

जानिए कौन हैं अल्लु अर्जुन की फेवरेट हीरोइनें

मालूम हो कि सालों पहले सुपरस्टार अल्लु अर्जुन ने बॉलीवुड लाइफ को दिए गए इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि उन्हें बॉलीवुड की दो हीरोइनें पसंद हैं। बता दें कि, जब अल्लू अर्जुन से पूछा गया था कि वह बॉलीवुड की किन हीरोइनों संग काम करना चाहेंगे तो उन्होंने आलिया भट्ट और परिणीति चोपड़ा का नाम लिया था। जैसा कि आलिया भट्ट और अल्लु अर्जुन दोनों ही फैंस के दिलों पर राज करते है तो ऐसे में तो ये पक्का है कि जब भी दोनों की जोड़ी बनेगी तो पर्दे पर धमाल ही मचेगा।

Exit mobile version