Posted inबॉलीवुड

गाय-भैंस का दूध छोड़ चुके हैं बॉलीवुड के ये सितारें, वजह जानकर पकड़ लेंगे अपना माथा

Alia-Bhatt-These-Bollywood-Stars-Have-Given-Up-Cow-Buffalo-Milk-They-Will-Hold-Their-Heads-After-Knowing-The-Reason

Alia Bhatt: बॉलीवुड से लेकर तक हर सितारा अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहता है। कई बॉलीवुड एक्ट्रेस मां बनने के बाद तेजी से अपना वजन कम कर लेती हैं। आलिया भट्ट ने भी प्रेग्नेंसी के बाद अपना वजन तेजी से कम किया है। हालांकि इसके लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी। वहीं अनुष्का ने भी दो-दो बच्चों के बाद खुद को फिर से फिट बना लिया है। इनके अलावा कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जो मां बनने के कुछ महीनों बाद ही अपने पुराने रूटीन पर वापस लौट आईं थीं। अब वक्त बदल गया है एक्ट्रेस मां बनने के बाद भी अपने करियर पर फोकस करना चाहती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपनी फिटनेस को बनाए रखने के लिए आलिया भट्ट (Alia Bhatt) से लेकर अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) तक कई एक्ट्रेसेस ने गाय-भैंस का दूध छोड़ दिया है।

वेजिटेरियन बन चुके हैं ये सितारे

Alia Bhatt-Anushka Sharma

बॉलीवुड सितारे अपनी फिटनेस का काफी ध्यान रखते हैं। अपनी फिटनेस को बनाए रखने के लिए आलिया भट्ट (Alia Bhatt) से लेकर अनुष्का शर्मा सहित कई एक्ट्रेसेस ने गाय-भैंस का दूध ही छोड़ दिया है। हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स भी अब वीगन डाइट को अपनाना शुरू कर चुके हैं। एक्टर रितेश देशमुख और जेनेलिया भी इस बात का खुलासा कर चुके हैं कि वो अब पूरी तरह से वेजिटेरियन बन चुके हैं। अब सवाल ये है कि अगर आलिया-अनुष्का जैसे कई सितारों ने गाय-भैंस का दूध ही पीना छोड़ दिया है, तो वो आखिर पीते क्या हैं।

गाय-भैंस का दूथ नहीं पीते ये बॉलीवुड स्टार्स

आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा कि आखिर ये सितारे गाय-भैंस का दूध नहीं पीते हैं तो आखिर पीते क्या हैं। तो आपको बता दें कि ये सितारे प्लांट बेस्ड दूध पीते हैं। सारा अली खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो बादाम मिल्क पीना पसंद करती हैं। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने भी ये खुलासा किया था कि वो अब सिर्फ कोकोनट मिल्क ही पीती हैं, इसके अलावा कोई दूसरा मिल्क नहीं पीती। इतना ही नहीं अनुष्का शर्मा ने भी अपने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि वो घर पर बना बादाम का दूध पीती हैं। यानी मार्केट से खरीदकर नहीं बल्कि उनका बादाम मिल्क घर पर ही तैयार किया जाता है।

दूध से बनी कोई चीज नहीं खाते ये सितारे

Alia Bhatt

ये बॉलीवुड सितारे सिर्फ गाय-भैंस का दूध ही नहीं, बल्कि कई एक्ट्रेसेस तो ये भी बता चुकी हैं कि वो जानवरों के दूध से बनी कोई चीज तक नहीं खाती हैं। ऐसा करने से सितारों को फिट रहने में काफी मदद मिलती है। अब आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को ही देख लीजिए, वो राहा को जन्म देने के बाद ही फिर से फिल्मों की शूटिंग पर लौट आई थीं। अभी राहा काफी छोटी हैं, लेकिन आलिया पूरी तरह से फिट नजर आती हैं और बैक-टू-बैक फिल्में कर रही हैं। उनकी अपकमिंग फिल्मों में जिगरा और एल्फा जैसी बड़ी फिल्में शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: ‘मैं रणबीर कपूर को कंडोम देना चाहती हूं….’, दीपिका पादुकोण ने सरेआम कही थी ऐसी बात, ऋषि कपूर का चढ़ गया था पारा

भारत को मिला रवींद्र जडेजा का रिप्लेसमेंट, T20 सीरीज कर सकता है एंट्री, अकेले भारत को बनाएगा चैंपियन

Exit mobile version