Posted inबॉलीवुड

सालों से डिप्रेशन से जूझ रहा है मलिक परिवार का बेटा, मां-बाप और भाई को दोषी बताते हुए तोड़ा रिश्ता

Amaal-Malik-Malik-Familys-Son-Has-Been-Suffering-From-Depression-For-Years

Amaal Malik: बॉलीवुड के फेमस सिंगर अरमान मलिक के भाई अमाल मलिक भी उनकी तरह ही जाने-माने सिंगर हैं। अमाल ने भी बहुत कम उम्र में अपना करियर शुरू कर दिया था। सलमान खान की फिल्म जय हो से उन्हें बड़ा ब्रेक मिला था। हाल ही में अमाल मलिक (Amaal Malik) ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है जिसे देख सभी दंग रह गए हैं।

ये पोस्ट उनके पैरेंट्स के खिलाफ है। सिंगर ने ये भी खुलासा किया कि परिवार में विवाद के कारण वो डिप्रेशन से जूझ रहे हैं और अब उन्होंने अपने घरवालों से सारे रिश्ते तोड़ दिए हैं। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।

पैरेंट्स के कारण भाई से दूर हुआ – Amaal Malik

Armaan Malik-Amaan Malik

अमाल मलिक (Amaal Malik) ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है। सिंगर ने लिखा, “मैंने अपने भाई की गाने की क्षमता के साथ मिलकर xyz के भतीजे या बेटे कहलाने की कहानी को बदल दिया है, जो भी हम आज हैं! ये जर्नी हम दोनों के लिए बहुत शानदार रही है, लेकिन मेरे पैरेंट्स के एक्शन के कारण हम भाई एक-दूसरे से बहुत दूर हो गए हैं। इन सभी ने मुझे खुद के लिए कदम उठाने पर मजबूर किया है, क्योंकि इसने मेरे दिल पर बहुत गहरा घाव छोड़ दिया है।”

मैं डिप्रेशन में हूं – Amaal Malik

अमाल मलिक (Amaal Malik) ने आगे कहा, “आज मैं एक ऐसे प्वॉइंट पर खड़ा हूं, जहां मेरी शांति छीन ली गई है। इमोशनली और शायद आर्थिक रूप से भी मैं टूट चुका हूं, लेकिन ये मेरी चिंताओं में सबसे कम है। वास्तव में जो बात मायने रखती है, वह यह है कि इन घटनाओं के कारण में क्लिनकली डिप्रेशन में हूं। हां, मैं अपने लिए केवल खुद को ही दोषी ठहरा सकता हूं, लेकिन मेरे आत्मसम्मान को मेरे करीबियों की हरकतों ने अनगिनत बार कम किया है, जिन्होंने मेरी आत्मा के टुकड़े चुरा लिए हैं।”

IPL 2025 के नियमों में हुए बड़े बदलाव, अब एक ही पारी में एक से ज्यादा गेंदों का कर सकेंगे इस्तेमाल

अब मेरा परिवार के साथ कोई रिश्ता नहीं – Amaal Malik

अमाल मलिक (Amaal Malik) ने आगे कहा, आज मैं भारी मन से ऐलान करता हूं कि मैं इन पर्सनल संबंधों से दूर जा रहा हूं। अब से मेरे परिवार के साथ मेरी बातचीत पूरी तरह से प्रोफेशनल होगी। यह गुस्से में लिया गया फैसला नहीं है, बल्कि यह मेरी लाइफ को ठीक करने की जरूरत से पैदा हुआ है।

मैं अतीत को अब अपने भविष्य को लूटने नहीं दूंगा। मैं ईमानदारी और ताकत के साथ अपनी जिंदगी को फिर से बनाऊंगा। बता दें कि अमाल के भाई अरमान मलिक ने इसी साल जनवरी में आशना श्रॉफ से शादी की है। शादी से पहले दोनों 6 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।

ये भी पढ़ें: सलमान खान के साथ काम नहीं करने की कसम खा चुकी हैं ये एक्ट्रेस, कई फिल्मों के ऑफर को मारी है लात

Exit mobile version