Posted inबॉलीवुड

यूपी के इस छोटे से गांव की मिठाई का दीवाना है Ambani Family, प्राइवेट हेलीकॉप्टर से की जाती है डिलीवरी

Ambani Family

मुंबई: एशिया के सबसे अमीर उद्दोगपतियों में शुमार अंबानी परिवार (Ambani Family) अक्सर अपने किसी ना किसी बात को लेकर सुर्खियों में बना रहता है। फिर चाहे वह इनकी लग्जीरियस लाइफ हो या फिर उनसे जुड़ी कोई छोटी बात सभी को लेकर अंबानी परिवार खबरों में छाया रहता है। हमेश अपनी लग्जीरियस लाइफ को लेकर चर्चा में रहने वाले अंबनी परिवार के इस अनूठे शौक के बारें में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

इस छोटे से गांव की मिठाई का मुरीद है अंबानी परिवार

आपको बता दें कि, अपने महंगे शौक के लिए जानें जाने वाले अंबानी परिवार का एक अनूठा शौक सामने आया है। दरअसल, उत्तर प्रदेश के एक छोटा सा गांव तिलहर अपनी मिठाई से आम लोगों से लेकर अंबानी परिवार तक के लोगों को भी लुभा रहा है। बता दें कि, इस मिठाई का नाम लौंज है और यह कलाकंद की तरह ही दूध को गाढ़ा करके बनाया जाता है। इस मिठाई की मुरीद उद्योग घराना अंबानी परिवार की बहू टीना अंबानी भी है। गाहे-बगाहे अंबानी बहू के लिए तिलहर से मिठाई मंगवाई जाती रही है।

निजी हेलीकॉप्टर से अंबानी परिवार में जाती है ये मिठाई

आपको जानकर हैरान होगी की उत्तर प्रदेश के छोटे से गांव की इस मिठाई का अंबानी परिवार इतना मुरीद है कि, इसे लेने के लिए उनका निजी हेलीकॉप्टर गांव में लैंड करता है। एक बार जब टीना अंबानी ने इस मिठाई को चखा तब से इस मिठाई को अपने घर मंगवाती रही है। कोरोना लॉकडॉउन के पहले भी मिठाई तिलहर से मुंबई के लिए उड़ान भर चुकी है।

मिष्ठान भंडार के मालिक ने अंबानी परिवार के बारें में बताई यह बात

वहीं, तिलहर स्थित आर्य मिष्ठान भंडार के संचालक सत्यप्रकार आर्य कहते है कि, दूध से बनी तिलहर की प्रसिद्ध लौज लखनऊ, बरेली से लेकर दिल्ली तक प्रसिद्ध है। दूरदराज के लोग जब तिलहर हाईवे से निकलते हैं तो वह लोग इस लौज मिठाई को खाना नहीं भूलते हैं। उन्होंने आगे बताया कि, शाहजहांपुर के पास रोजा गांव में अनिल अंबानी का थर्मल पॉवर प्लांट है। वर्षों पहले किसी मीटिंग या कार्यक्रम में हमारी दुकान से मिठाई उनके प्लांट में गई थी। उस वक्त टीना अंबनी को यह मिठाई बहुत पंसद आई थीं। इसके बाद से प्लांट और मुंबई में हमने कई बार मिठाई भेजी है।

Exit mobile version