Ameesha Patel

मुंबई, Case registered against Ameesha Patel: लंबे समय तक फिल्मों से दूरी बनाने के बाद एक बार फिर से ‘गदर क्वीन’ अमीषा पटेल अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर के सीक्वल ‘गदर 2’ से फिल्मों में कमबैक कर रही हैं। हालांकि फिल्म की शूटिंग के बीच अब एक्ट्रेस कानूनी दांव-पेंच में फंस गई है। जानकारी के मुताबिक, एक इवेंट को लेकर ऑर्गनाइजर्स ने एक्ट्रेस अमीषा पटेल के खिलाफ कथित तौर पर केस दर्ज कराया है। ऑर्गनाइजर्स ने अमीषा पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Ameesha Patel खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज

दरअसल, बीते शनिवार यानी 23 अप्रैल को एक्ट्रेस अमीषा पटेल को एक इवेंट में परफॉर्म करना था। लेकिन वह उस आयोजन में तय समय से लेट पहुंची और सिर्फ 5 मिनट डांस परफॉर्म करके चली गई। एक्ट्रेस के इस रवैये से समिति भी नाराज है। वहीं समाजसेवी सुनिल जैन ने अमीषा पटेल के खिलाफ खण्डवा के कोतवाली थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया है। अमीषा (Ameesha Patel) पर आरोप है कि उन्होंने मोटी रकम ली थी लेकिन कार्यक्रम में उन्होंने बेहद कम समय दिया, जिसकी वजह से ऑर्गनाइजर्स को काफी नुकसान हुआ।

शिकायत के बाद Ameesha Patel ने रखा अपना पक्ष

वहीं अब इस मामले में एक्ट्रेस ने भी अपना पक्ष रखते हुए ऑर्गनाइज़र्स पर खराब व्यवस्था का आरोप लगाया है। अमिषा का कहना है कि उन्हें उस इवेंट में जान का खतरा तक महसूस हुआ। बता दें कि, हाल ही में एक्ट्रेस ने इस मामले को लेकर जानकारी साझा की है। अमीषा पटेल ने ट्विटर के जरिए कहा कि, इवेंट में उन्हें अपनी ‘जान का खतरा’ महसूस हुआ और वहां से उन्हें निकालने के लिए पुलिस को धन्यवाद भी दिया।

Ameesha Patel ने ट्वीट कर कहीं ये बात

अमीषा पटेल ने अपने ट्वीट में लिखा, ’23 अप्रैल को मध्य प्रदेश के खंडवा शहर में नवचंदी महोत्सव 2022 में भाग लिया, स्टार फ्लैश एंटरटेनमेंट द्वारा बहुत बेकार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। मिस्टर अरविंद पांडे.. मुझे अपनी जान का डर था लेकिन मैं स्थानीय पुलिस को धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने मुझे बहुत ही सुरक्षित तरीके और अपनी देखरेख में वहां से बाहर निकाला।’ मंगलवार को कार्यक्रम के आयोजकों में से एक सुनील जैन नाम के सोशल वर्कर ने कथित तौर पर अमीषा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

आखिर बार इस फिल्म में आई नजर

वहीं अगर बात करें एक्ट्रेस वर्क फ्रंट की तो वह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म गदर 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं। अमीषा (Ameesha Patel) को आखिरी बार 2018 की फिल्म ‘भैयाजी सुपरहिट’ में देखा गया था, जिसमें सनी देओल, प्रीति जिंटा और अरशद वारसी मुख्य भूमिका में थे। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर सकी। फिलहाल फैंस एक बार फिर बड़े पर्दे पर सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी देखने को बेकरार है।

Sneha Paul ने पार की बोल्डनेस की सारी मर्यादा, इस वेब सीरीज में उतार फेंके कपड़े