Posted inबॉलीवुड

इन 3 सुपरहिट फिल्मों को ठुकराकर अमीषा पटेल ने खुद बर्बाद कर लिया था अपना करियर, अभी तक होता है एक्ट्रेस को पछतावा 

Ameesha Patel Had Rejected Many Superhit Films

2. तेरे नाम

Ameesha Patel

सतीश कौशिक के निर्देशन में बनाई गई ‘तेरे नाम’ 2003 में रिलीज हुई थी और इसी फिल्म के कारण फिल्म की लीड एक्ट्रेस भूमिका चावला एक बड़ी स्टार बन गई थी। वहीं ये फिल्म भी काफी हिट हुई थी इस फिल्म का क्रेज लोगों में ऐसा हो गाया था कि कई लोगों ने तो इस मूवी को देखकर सलमान का हेयरस्टाइल तक कॉपी कर लिया था। लेकिन आपको बता दें कि भूमिका चावला से पहले इस फिल्म के लिए अमीषा (Ameesha patel) को अप्रोच किया गया था लेकिन अमिषा अपनी किसी और फिल्म में व्यस्त थी और डेट के इश्यू के कारण वो इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाई।

Exit mobile version