Posted inबॉलीवुड

गदर 2 को लेकर चर्चा में बनी Ameesha Patel ने पहना बेहद ही बोल्ड ड्रेस, वीडियो हो रहा वायरल

गदर 2 को लेकर चर्चा में बनी Ameesha Patel ने पहना बेहद ही बोल्ड ड्रेस, वीडियो हो रहा वायरल

बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल (Ameesha Patel) इन दिनों अपने सुपरहिट फिल्म गदर के सीक्वेल ‘गदर 2’ (Gadar 2) को लेकर काफी सुर्खियों में बनी हुई है. बता दें कि इस समय फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. फिल्म में सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) एक बार फिर मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे. लेकिन इस बीच अमीषा ने इंस्टा पर अपना बोल्ड लुक शेयर कर सभी का ध्यान अपनी ओर ध्यान खींचती नजर आई.

इंस्टा पर शेयर किया वीडियो


दरअसल हाल ही में अमीषा पटेल (Ameesha Patel) अपने दोस्त के घर पहुंची थी. जहां उन्होंने कुछ ज्यादा ही रिवीलिंग कपड़े में नजर आई. उन्होंने इस अपने इंस्टाग्राम पर इसका वीडियो भी शेयर किया. वीडियो को शेयर करते हुए अमीषा ने कैप्शन में लिखा कि- ‘डिनर डेट दोस्तों के साथ…काफी वक्त बाद.’

सीढ़ीयो पर चढ़ती और उतरती आई नजर

बता दें कि जैसा उनके कैप्शन से अंदाजा लगा सकते हैं कि अमीषा पटेल (Ameesha Patel)  अपने दोस्तों के साथ बहुत समय बाद डीनर पर पहुंची थी. इस बीच उन्होंने एक वीडियो भी बनाया और उसे इंस्टा पर शेयर किया. वीडियो में अमीषा सीढ़ियों पर चढ़ती और उतरती हुई दिखाई दे रही हैं. इस दौरान अमीषा ने एनिमल प्रिंट की मिनी स्कर्ट और काले रंग की ब्रालेट पहने हुई हैं. वहीं, उन्होंने अपना बाल खुला रखा हुआ है.

‘गदर 2’ से करेंगी वापसी

बता दें कि लंबे समय के बाद अमीषा पटेल (Ameesha Patel) जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है. फिलहाल इस समय वह साल 2001 में आई फिल्म ‘गदर’ का सीक्वेल ‘गदर 2’ की शूटिंग कर रही है. इससे पहले वह ‘बिग बॉस सीजन 13’ के सेट पर बतौर घर की मालकिन के रुप में इंट्री की थी. इस दौरान उन्होंने घरवालों का खूब मंनोरंजन किया था. हालांकि इसके बाद से वह लगभग गायब ही हो गई थी.

Exit mobile version