Posted inबॉलीवुड

सनी देओल के साथ गदर 3 में काम करने के लिए अमीषा पटेल ने रखी ऐसी शर्त, जानकर आपका भी चकरा जाएगा सिर

Ameesha-Patel-Will-Work-With-Sunny-Deol-In-Gadar-3-On-This-Condition-After-Hearing-This-The-Ground-Will-Slip-Under-Your-Feet

Ameesha Patel: सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर 2 अभी भी लोगों के दिलों पर राज कर रही है। इस फिल्म ने साल 2023 में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। फिल्म में सनी देओल (Sunny Deol) ने तारा सिंह और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ने सकीना बनकर एक बार फिर से पुरानी यादें ताजा कर दी थीं। जब से ये फिल्म हिट हुई तब से गदर 3 के बारे में भी चर्चा शुरू हो गई है। जैसे की हाल ही में सनी देओल ने बॉर्डर 2 की अनाउंसमेंट की है वैसे ही फैंस गदर 3 की भी चाहते हैं। लेकिन इससे पहले अमीषा पटेल ने गदर 3 में काम करने के लिए मेकर्स के सामने एक ऐसी शर्त रख दी है जिसे जानकर मेकर्स का भी दिमाग घूम जाएगा।

गदर 2 होने वाली थी गटर 2 – अमिषा पटेल

गदर 2 में अमीषा पटेल (Ameesha Patel) और सनी देओल का किरदार काफी कम था। अब हाल ही में बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए अमीषा पटेल ने कहा कि वह सिर्फ एक कंडीशन पर ही गदर की अगली फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनेंगी। हालांकि एक्ट्रेस ने डायरेक्टर अनिल शर्मा के बारे में कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए। अमीषा ने बताया कि सनी देओल को सेट पर क्रिएटिल तौर पर काफी प्रॉब्लम होती थी। फिल्म में उन्हें बहुत सारे सुधार करने पड़े क्योंकि फिल्म को उस दिशा में ले जाया जा रहा था जिससे वे खुश नहीं थे। अमीषा ने कहा कि डायरेक्टर अनिल शर्मा के साथ एक और छिपा हुआ एजेंडा था और वह गदर 2 बनाने में भटक रहे थे। उनके दोस्त कुणाल गूमर ने कदम बढ़ाया और इसलिए फिल्म को सही रास्ते पर लाया गया वरना गदर गटर 2 होने वाली थी।

गदर 3 में इस शर्त पर काम करेंगी Ameesha Patel

वहीं गदर 3 के बारें में बात करते हुए अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ने कहा कि पता नहीं मैं इस फिल्म का हिस्सा हूं या नहीं, लेकिन मैं कभी भी ऑनस्क्रीन सास नहीं बनूंगी, गदर जैसे ब्रांड के लिए भी नहीं, किसी हीरो-प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के लिए भी नहीं, कभी नहीं। एक्ट्रेस का कहना है कि वह गदर 3 तब ही करेंगी जब तारा और सकीना के किरदारों को एक साथ अच्छा स्क्रीन टाइम दिया जाएगा क्योंकि वे फिल्म का बेस हैं। उन्होंने कहा कि गदर 2 में उनके ऑन-स्क्रीन बेटे की शादी की बातचीत के साथ खत्म हुई लेकिन वह कभी भी सास का रोल नहीं करेंगी।

गदर 2 के बाद इन फिल्मों में नजर आई Ameesha Patel

अमीषा पटेल (Ameesha Patel) और सनी देओल स्टारर फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया था। ये साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। हालांकि, सनी देओल के साथ इस फिल्म के बाद अमीषा ने दो फिल्मों में काम किया, जिसमें मिस्ट्री ऑफ द टैटू और तौबा तेरा जलवा शामिल है, लेकिन दोनों ही फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर डिब्बा गुल हो गया। वहीं अमीषा पटेल को अब फिल्मों से ज्यादा सोशल मीडिया पर देखा जाता है।

ये भी पढ़ें: शाहरुख खान ने साइनिंग अमाउंट लेने के बाद भी ठुकरा दी थी ये फिल्म, जिसने अनिल कपूर को बना दिया रातों-रात स्टार

भज्जी बने कोच, तो बुमराह को मिली कप्तानी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए हुआ 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान

Exit mobile version