Posted inबॉलीवुड

पहलगाम हमले के बीच ‘Sardar 3’ पर उठा विवाद, अब इंडिया-पाक मैच को लेकर दिलजीत का तंज

Controversy Erupts Over 'Sardar 3' Amid Pahalgam Attack
Controversy erupts over 'Sardar 3' amid Pahalgam attack

Sardar 3: कश्मीर के पहलगाम में हालिया आतंकी हमले ने देशभर को झकझोर दिया है. इस बीच पंजाबी फिल्म ‘Sardar 3’ विवादों में आ गई है. फिल्म के कुछ दृश्य और संवाद पर सवाल उठाए जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर बहस तेज है, लोग इसे रिलीज से पहले ही बहिष्कार की मांग करने लगे हैं।

फिल्म पर विवाद क्यों?

Sardaar Ji 3

जानकारी के अनुसार, फिल्म ‘Sardar 3’ में दिखाए गए कुछ दृश्य ऐसे हैं जिन्हें दर्शक देश की भावनाओं से जोड़कर देख रहे हैं। विरोध करने वालों का कहना है कि यह फिल्म संवेदनशील समय में गलत संदेश फैला सकती है। वहीं, मेकर्स का कहना है कि फिल्म का मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुँचाना नहीं, बल्कि मनोरंजन करना है.

Also Read…जया बच्चन ने निरहुआ को शूटिंग में डंडे से धुना, अभिनेता ने खुद सुनाई आपबीती

दिलजीत का क्रिकेट पर तंज

इसी बीच मशहूर सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ भी सुर्खियों में आ गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर तंज कसा है. दिलजीत ने लिखा कि “जब सीमा पर हालात गंभीर हैं, तब ऐसे मुकाबलों का जश्न मनाना कैसा?” उनके बयान पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोग उनकी बात का समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ इसे ‘ओवर रिएक्शन’ बता रहे हैं.

मलेशिया कॉन्सर्ट और तिरंगे को सलामी

दिलजीत ने हाल ही में मलेशिया में कॉन्सर्ट किया, जहाँ उन्होंने भारतीय तिरंगे को मंच पर सलामी दी. इस मौके पर उनके फैंस ने जमकर तालियाँ बजाईं और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया. इससे उनके आलोचकों की भी राय बदली और लोग कहने लगे कि दिलजीत हमेशा देश का सम्मान करना जानते हैं.

दर्शकों में बंटी राय

‘Sardar 3’ के विवाद और दिलजीत के बयानों ने माहौल गर्मा दिया है. एक ओर लोग फिल्म के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं, तो दूसरी ओर कॉन्सर्ट में तिरंगे के सम्मान से दिलजीत को सराहना भी मिल रही है. विशेषज्ञ मानते हैं कि ऐसे समय में कलाकारों की छोटी-सी हरकत भी बड़े संदेश दे सकती है।

Sardar 3 से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version