Posted inबॉलीवुड

‘पुष्पा 2’ की सफलता के बीच अल्लू अर्जुन पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, एक्टर के खिलाफ केस हुआ दर्ज

Amid The Success Of 'Pushpa 2', A Case Was Filed Against Allu Arjun

Allu Arjun: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्प 2 सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। इन सब के बीच एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) मुसीबत में फंसते नजर आ रहे है। और एक्टर कानूनी पचड़ों में फंस गए है। आइए जानते है क्या है पूरा मामला….

Allu Arjun के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

Allu Arjun

दरअसल, हैदराबाद के संध्या थिएटर में पुष्पा 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जहां पर एक्टर को देखने के लिए एक भारी भीड़ पहुंची, जिस वजह से भगदड़ मच गई। इस मौके पर एक महिला और उसका बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद तुरंत ही पुलिस ने इस मामले में को अपने हाथ में लेते हुए महिला और उसके बच्चे को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन यहां पर महिला को मृत घोषित कर दिया गया और बच्चे की जान खतरे में बनी हुई है। 

यही वजह है कि पुलिस ने अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और थिएटर मैनेजमैंट के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है। पुलिस ने अल्लू अर्जुन को इस घटना में आरोपी माना है और इसी वजह से एक्टर इस केस में फंस गए हैं।

पुलिस ने जारी किया बयान

Allu Arjun

आपको बता दें, हैदराबाद पुलिस आयुक्त ने इस मामले में बयान जारी करते हुए कहा है कि थिएटर प्रबंधक की तरफ से न ही अभिनेता की टीम की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई थी कि एक्टर (Allu Arjun) थिएटर में आने वाले हैं। थिएटर मैनेजमेंट ने भीड़ को कंट्रोल करने के लिए कोई भी जरूरी इंतजाम नहीं किए थे और ना ही अभिनेता की टीम के लिए आने-जाने का अलग से कोई रास्ता बनाया गया था।

इसी के साथ ही पुलिस ने महिला की मौत की जानकारी दी गई थी। हालांकि, इस फिल्म के मेकर्स ने घटना पर बयान जारी कर अपना दुख जताया है। इसी के साथ मेकर्स ने इस घटना में घायल हुए बच्चे के परिवार को हर संभव मदद करने की बात कही है।

इन धाराओं के तहत मामला दर्ज

Allu Arjun

पुलिस ने अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के साथ साथ उनकी सेक्युरिटी टीम और संध्या सिनेमा के मैनेजमेंट के खिलाफ मामला‌ दर्ज किया है। शिकायत के‌ आधार पर हैदराबाद के‌ चिक्काडपल्ली थाने में ये आईपीसी की धारा 105 और 118 (1) के तहत ये केस दर्ज किया गया है।  सिनेमाघर के मैनेजमेंट ने आरोप लगाया है कि अल्लू अर्जुन‌ के प्रीमियर पर‌ आने की जानकारी पहले से नहीं देने‌ और भीड़ को काबू करने के‌ इंतजाम‌ नहीं किए गए थे।

दर्द से जूझ रही समांथा रुथ प्रभु की जिंदगी में नए प्यार ने दी दस्तक, एक्ट्रेस इस फेमस शख्स को कर रहीं हैं डेट

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version