Posted inबॉलीवुड

अभिषेक संग तलाक की खबरों के बीच ऐश्वर्या रॉय ने बच्चन परिवार की खोली पोल, कहा – ससुराल वालों ने शादी से पहले किया…

Amidst-The-News-Of-Divorce-With-Abhishek-Aishwarya-Rai-Exposed-The-Bachchan-Family-Said-In-Laws-Did-Before-Marriage

Aishwarya Rai: मिस वर्ल्ड होने के साथ-साथ ऐश्वर्या राय बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस है। एक्ट्रेस ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। ऐश्वर्या अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के दम पर लोगों के दिलों पर राज करती हैं। भले ही एक्ट्रेस फिल्मों में नजर नहीं आती लेकिन आज भी उनके लाखों दीवाने हैं। इन दिनों अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या रॉय (Aishwarya Rai) के तलाक की खबरें आ रही हैं। कहा जा रहा है कि बच्चन परिवार में अनबन चल रही है जिस वजह से ऐश्वर्या अपनी मां के घर रह रही है। इस बीच एक्ट्रेस ने शादी से पहले बच्चन परिवार के बर्ताव का खुलासा किया है।

बच्चन परिवार ने ऐश्वर्या के साथ किया ऐसा बर्ताव

सलमान खान और विवेक ओबेरॉय से रिश्ता टूटने के बाद ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) का नाम बच्चन परिवार से जुड़ा। तो वहीं अभिषेक बच्चन करिश्मा से सगाई टूटने के बाद अकेले हो गए थे। ऐसे में जब ऐश और अभिषेक ने साथ में फिल्म की थी तो दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा। यही वजह थी कि रिलेशनशिप के कुछ दिनों बाद ही अभिषेक ने टोरंटो में हुए फिल्म प्रीमियर के दौरान ऐश्वर्या को शादी के लिए प्रपोज कर दिया था। जिसे ऐश ने तुरंत एक्सेप्ट कर लिया।

Aishwarya Rai के घर पहुंच गया था बच्चन परिवार

हालांकि, जब बात की खबर जब अमिताभ और जया को लगी। वह इतने खुश हुए कि झटपट ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के घर रोका करने पहुंच गए। इस बारे में बार करते हुए ऐश्वर्या ने बताया था कि उनके लिए यह स्थिति कितनी भयानक थी। दरअसल, चट मंगनी पट ब्याह वाली बात पर ऐश्वर्या राय ने कहा था कि अभिषेक ने मुझे इतने खूबसूरत तरीके से प्रपोज किया था कि मैं इनकार ही नहीं कर पाई थी। जब हम टोरंटो से इंडिया वापस आए तो घर लौटते ही अभिषेक ने मुझे कॉल करके कहा मैं अपनी पूरी फैमिली के साथ तुम्हारे घर रोका करने आ रहा हूं। मैंने फोन रखा और सोचा कि यह रोका क्या होता है?

BCCI के भेदभाव का शिकार होता हो रहा है एमएस धोनी का लाडला,हर मौके पर बनाता है रन, फिर भी करता है बेंच गरम 

घबरा गई थी Aishwarya Rai

Aishwarya Rai

ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ने कहा कि मैं एक साउथ इंडियन परिवार से हूं इसलिए मैं बिल्कुल भी नहीं जानती थी कि रोका कैसे होता है? अभिषेक के फोन के बाद मैं बहुत घबरा गई थी। मैंने फिर अभिषेक को फोन लगाते हुए कहा कि मेरे पापा घर पर नहीं है। शहर से बाहर गए हुए हैं। इसलिए अभी रोका नहीं हो पाएगा। लेकिन अभिषेक ने मेरी एक नहीं सुनी और वह बोले कि हमारा पूरा परिवार तुम्हारे घर आने के लिए निकल चुका है। इसके बाद पूरा बच्चन परिवार मेर घर आया और हमारा रोका हो गया।

ये भी पढ़ें: ‘हम दोनों जवानी में पागल थे इसलिए….’ इमरान-मल्लिका ने बनी ली थी एक-दूसरे से दूरी, लेकिन 20 साल बाद उमड़ा प्यार 

Exit mobile version